Type Here to Get Search Results !

हरियाणा

PM Modi US Visit: PM Modi's plane is equipped with these qualities, builds an impregnable fort in the sky - PM Modi US Visit: इन खूबियों से लैस है PM मोदी का विमान, आसमान में बनाता है अभेद्य किला

                       Zee News Hindi

Boeing 777-300 E.R. सीरीज का आधुनिक विमान दुश्मन देश के रडार को भी जाम कर चकमा दे सकता है. जब कुछ काम ना आए तो छोटे-छोटे रॉकेट छोड़े जा सकते हैं. ये विमान सेटेलाइट कम्युनिकेशन (Satellite Communication) सिस्टम से भी लैस से है. 

रात में ही सफर क्यों करते हैं पीएम मोदी?
2014 से अब तक PM मोदी के 107 विदेशी दौरे
अमेरिका से दुनिया को PM मोदी का मंत्री

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) जिस विमान से अमेरिका दौरे पर गए हैं, वो Boeing 777-300 E.R. सीरीज का आधुनिक विमान है. इसका नाम Air India One है, अमेरिका में राष्ट्रपति के लिए भी इसी सीरीज के विमान का इस्तेमाल होता है. इस विमान से पहले भारत में प्रधानमंत्री, उप राष्ट्रपति और राष्ट्रपति के लिए Boeing 747 Jumbo Jet विमान इस्तेमाल होता था, जिसे अमेरिका दौरे के दौरान Refueling के लिए जर्मनी के Frankfurt Airport पर रुकना होता था. इस नए विमान में Refueling की जरूरत ही नहीं पड़ती यानी ये विशेष विमान नॉन स्टॉप दिल्ली से अमेरिका के लिए उड़ान भरता है.

मिसाइल हमलों को भी कर सकता है नाकाम  
इस विमान की खासियत है कि ये किसी भी तरह के मिसाइल हमलों को नाकाम कर सकता है. ये एक ऐसे सिस्टम से लैस है जो Infrared मिसाइलों को जाम कर दूसरी तरफ मोड़ देता है. इसमें मिसाइल एप्रोच वार्निंग सिस्टम भी है, जो विमान की तरफ आ रही मिसाइलों का पता लगा सकता है. ये सिस्टम विमान को ट्रैक कर रहे दुश्मन देश के रडार को भी जाम कर चकमा दे सकता है. जब कुछ काम ना आए तो इस सिस्टम की मदद से Flares यानी छोटे-छोटे रॉकेट छोड़े जा सकते हैं. ये रॉकेट इतनी गर्मी और रोशनी पैदा करते हैं कि Infrared मिसाइलें इनकी तरफ खिंची चली आती हैं और विमान हमले से बच जाता है. ये विमान सेटेलाइट कम्युनिकेशन (Satellite Communication) सिस्टम से भी लैस से है, जिससे सफर के दौरान दुनिया के किसी भी कोने में सम्पर्क किया जा सकता है. अमेरिका की Aerospace कम्पनी Boeing ने पिछले साल ही भारत को दो ऐसे VVIP विमान सौंपे थे. भारत में इस विमान का संचालन भारतीय वायु सेना के पास है.

2014 से अब तक 60 देशों की यात्रा
प्रधानमंत्री का ये सातवां अमेरिकी दौरा है. 2014 से अब तक उन्होंने अपने 107 विदेशी दौरों में 60 देशों की यात्रा की है. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सफर के दौरान की एक तस्वीर भी कल सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी, जिसमें वो काम करते हुए दिख रहे थे. इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा था, 'लंबी उड़ान का मतलब कुछ पेपर और फाइल वर्क करने का अवसर भी होता है'.. दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी जब भी विदेशी दौरों पर जाते हैं, तब उनका ध्यान दो चीजों पर सबसे ज्यादा होता है. पहला वो रात के समय सफर करते हैं ताकि समय का सदुपयोग कर सकें और दूसरा ऐसे विदेशी दौरों पर होटेल और दूसरे खर्चों को जितना हो सके, उतना कम कर सकें.

यात्रा के दौरान भी कोई काम पेंडिंग नहीं छोड़ते प्रधानमंत्री
समय के सदपुयोग के लिए प्रधानमंत्री मोदी विदेशी दौरे पर अपने साथ प्रधानमंत्री कार्यालय की ढेर सारी फाइल्स लेकर चलते हैं, ताकि खाली समय के दौरान वो अपना फाइल वर्क कर सकें और उनके विदेशी दौरों की वजह से कोई काम भी पेंडिंग ना रहे. इसके अलावा घरेलू दौरों पर भी वो ऐसा ही करते हैं. इसे आप इस तस्वीर से समझ सकते हैं. वर्ष 2018 में जब प्रधानमंत्री सरकारी कार्यक्रम के लिए अंडमान गए थे, तब उनके हाथ में ढेर सारी फाइल्स थीं. विदेशी दौरों पर ज्यादा खर्च ना हो, इसके लिए प्रधानमंत्री ज्यादातर यात्राएं रात के समय करते हैं ताकि उन्हें होटेल में ज्यादा दिन ना रुकना पड़े और वो कम से कम समय में अपनी विदेशी यात्रा को खत्म कर पाएं. उदाहरण के लिए, 2016 में प्रधानमंत्री ने सिर्फ चार दिनों में तीन देशों की विदेशी यात्रा की थी. ये तीन देश थे, सउदी अरब, बेल्जियम और अमेरिका. यानी ऐसा नहीं है कि तीनों देश आसपास थे. इस चार दिन के दौरे में प्रधानमंत्री ने अपनी तीन रातें विमान में ही बिताई थीं.

Boeing 777-300 E.R. The modern aircraft of the series can also dodge the enemy country's radar by jamming. When nothing works, small rockets can be fired. This aircraft is also equipped with satellite communication system.


 Why does PM Modi travel at night?

 PM Modi's 107 foreign visits since 2014

 PM Modi's minister to the world from America


 New Delhi: The aircraft in which Prime Minister Narendra Modi has visited America is a Boeing 777-300 E.R. It is a modern aircraft of the series. Its name is Air India One, in America, the same series of aircraft is also used for the President. Prior to this aircraft, Boeing 747 Jumbo Jet aircraft were used for the Prime Minister, Vice President and President in India, which had to stop at Frankfurt Airport in Germany for refueling during the US tour. Refueling is not required in this new aircraft, that is, this special aircraft flies non-stop from Delhi to America.


 Can also thwart missile attacks

 The specialty of this aircraft is that it can thwart any kind of missile attacks. It is equipped with a system that jams infrared missiles and diverts them to the other side. It also has a missile approach warning system, which can detect missiles coming towards the aircraft. This system can also dodge the radar of the enemy country tracking the aircraft. When nothing works, with the help of this system, small rockets can be fired. These rockets generate so much heat and light that infrared missiles are drawn towards them and the aircraft survives the attack. This aircraft is also equipped with satellite communication system, which can be contacted in any corner of the world during the journey. American aerospace company Boeing handed over two such VVIP aircraft to India last year. The operation of this aircraft in India is with the Indian Air Force.


 Traveled to 60 countries since 2014

 This is the Prime Minister's seventh US visit. He has visited 60 countries in his 107 foreign tours since 2014. Prime Minister Modi had also posted a picture during his journey on social media yesterday, in which he was seen working. With this picture, he wrote, 'A longer flight also means an opportunity to do some paper and file work'. In fact, whenever Prime Minister Modi goes on foreign tours, his focus is on two things. First, they travel during the night so that they can make good use of the time and secondly they can reduce the hotel and other expenses on such foreign tours as much as possible.


 PM does not leave any pending work even during the journey

 To make good use of the time, Prime Minister Modi takes a lot of files of the Prime Minister's Office with him on foreign tours, so that he can do his file work during his free time and there is no work pending due to his foreign tours. Apart from this, he does the same on domestic tours as well. You can understand it from this picture. In the year 2018, when the Prime Minister went to Andaman for a government program, he had a lot of files in his hand. In order not to spend much on foreign tours, the Prime Minister does most of the trips during the night so that he does not have to stay in the hotel for a long time and he can finish his foreign trip in the shortest possible time. For example, in 2016, the Prime Minister had traveled abroad to three countries in just four days. These three countries were Saudi Arabia, Belgium and America. That is, it is not that the three countries were around. During this four-day visit, the Prime Minister spent three of his nights in the plane.
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Bottom Post Ad

Hollywood Movies