अहमदाबाद में भीषण विमान हादसा: टेकऑफ के 50 सेकंड बाद क्रैश, 242 लोग थे सवार
अहमदाबाद, 12 जून 2025
गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में गुरुवार दोपहर एक बड़ा विमान हादसा हुआ। लंदन के गैटविक एयरपोर्ट जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI171 टेकऑफ के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
सूत्रों के अनुसार, विमान ने दोपहर 1:38 बजे अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी और महज 625 फीट की ऊंचाई तक पहुंचने के बाद उसका संपर्क कंट्रोल टॉवर से टूट गया। कुछ ही पलों में विमान मेघानीनगर इलाके में गिर पड़ा, जिससे क्षेत्र में भारी धुआं और आग की लपटें देखी गईं।
इस विमान में 232 यात्री और 12 क्रू सदस्य, कुल 242 लोग सवार थे। दुर्घटना के तुरंत बाद मौके पर दमकल विभाग, एनडीआरएफ और स्थानीय पुलिस बल पहुंच गया। राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। अब तक कितने लोग हताहत हुए हैं, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
गौरतलब है कि उड़ान के दौरान पायलट ने मेडे कॉल (आपातकालीन सिग्नल) भेजा था,
लेकिन कुछ सेकंड बाद ही संपर्क पूरी तरह टूट गया। यह विमान Boeing 787‑8 Dreamliner था, जो तकनीकी रूप से बेहद उन्नत माना जाता है।
नागरिक उड्डयन मंत्री किन्नारापुरु राममोहन नायडू और एयर इंडिया प्रमुख नटराजन चंद्रशेखरन ने घटना पर दुख जताते हुए प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता देने की बात कही है।
इस भीषण दुर्घटना की जांच DGCA (नागर विमानन महानिदेशालय) और अन्य संबंधित तकनीकी एजेंसियों द्वारा की जा रही है।
एमएम
यह हादसा भारत के विमानन इतिहास के सबसे दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं में से एक माना जा रहा है। जनता और सरकार दोनों इस हादसे से स्तब्ध हैं।
अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।
वार्तालाप में शामिल हों