Hodal News, होडल न्यूज़ Latest News in Hodal (Local Videos) | Hodal की ताज़ा ख़बरें
⏳ ताज़ा खबरें लोड हो रही हैं...

खिरबी गांव में राठौर समाज की अनदेखी: युवा प्रदेश अध्यक्ष की आवाज़ सरकार तक पहुँची

पलवल (होडल), 12 जून 2025  
हरियाणा के जिला पलवल की तहसील होडल के अंतर्गत आने वाले गांव खिरबी में राठौर समाज आज भी बुनियादी अधिकारों से वंचित है। गांव में अन्य सभी जातियों की चौपालें वर्षों पहले ही बन चुकी हैं, लेकिन राठौर समाज के लिए आज तक कोई चौपाल नहीं बनाई गई।
हरियाणा राठौर समाज के युवा प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र राठौर ने बताया कि उन्होंने इस विषय में 17 अगस्त 2021 को प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO Grievance No. PMOPG/E/2021/0460075) पर शिकायत दर्ज की थी। जवाब में यह कहा गया कि पंचायत के पास फंड उपलब्ध नहीं है और फंड मिलते ही चौपाल का निर्माण कर दिया जाएगा।
अब तीन साल बीत चुके हैं, लेकिन न तो फंड जारी हुआ और न ही निर्माण शुरू हुआ। जितेंद्र राठौर ने हाल ही में दोबारा शिकायत दर्ज कर सरकार को याद दिलाया कि राठौर समाज भी इस देश और गांव का उतना ही हिस्सा है जितना कोई और समाज।

उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत और सरपंच स्वयं चौपाल बनाने को तैयार हैं, लेकिन सरकार की तरफ से बजट उपलब्ध नहीं हो रहा है। इससे समाज के युवाओं और बुज़ुर्गों दोनों में नाराज़गी है।

“अगर हर जाति की चौपाल बन सकती है, तो हमारी क्यों नहीं?” — ग्रामीणों और समाजजनों का यही सवाल है।

75 वर्षों की आज़ादी के बाद भी अगर किसी समाज को सामुदायिक भवन जैसी बुनियादी सुविधा नहीं मिल रही, तो यह सरकार की नीतियों पर बड़ा सवाल है।

अब देखना यह होगा कि सरकार कब जागेगी और राठौर समाज को उसका हक कब मिलेगा।