पिपलिया मंडी पुलिस को मिली बड़ी सफलता डेढ़ करोड़ रुपए, किलो ग्राम स्मेक सहित 2 तस्कर गिरफ्तार
अक्टूबर 29, 2022
0
पिपलिया मंडी पुलिस को मिली बड़ी सफलता डेढ़ करोड़ रुपए किमती डेढ़ किलो ग्राम स्मेक सहित 2 तस्कर गिरफ्तार मंदसौर पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया के मार्गदर्शन में पिपलियामडी थाना प्रभारी नरेन्द्र कुमार यादव के नेतृत्व में पिपलियामण्डी पुलिस को मिली बड़ी सफलता । अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा की तस्करी की सूचना मुखबीर द्वारा मिलने पर बालाजी धाम गुडभेली रोड़ पर से आरोपियो भगवतीलाल पिता हीरालाल माली उम्र 37 साल निवासी हथुनिया जिला प्रतापगढ राजस्थान व आसिफ पिता छोटे खाँ उम्र 26 साल निवासी हथुनिया जिला प्रतापगढ राजस्थान के वाले टाटा ट्रक मे बनी गुप्त स्कीम मे छीपाकर रखी अवैध मादक पदार्थ स्मैक कुल 01 किलो 500 ग्राम जप्त कर आरोपियो को गिरफ्तार किया गया आरोपियो द्वारा अवैध मादक पदार्थ स्मैक इंफाल मणिपुर से लेकर आना बताया गया है आरोपी का पी आर लेकर अवैध मादक पदार्थ स्मैक के स्त्रोत के बारे मे ओर पुछताछ जारी है मध्य प्रदेश से जिला जनपद ब्यूरो चीफ मंगल देव राठौर की खास रिपो्ट
Thanks You for visit www.hodalnews.com