दलौदा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी में महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन दिया
अक्टूबर 11, 2022
0
दलौदा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी में महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन दिया मंदसौर जिले के दलोदा तहसील के समस्त ग्राम के किसानों की सोयाबीन की फसल पक्कर तैयार थी वह बहुत सारे किसानों ने सोयाबीन की फसल काटकर अपने खेत में निकालने उसके लिए कोरिया बना कर रखी थी किन्तु पिछले कुछ दिनों में हुई बेमौसम बरसात के कारण किसानों के खेत में पानी भर गया किसानों की सोयाबीन की फसल पूरी तरह से नष्ट हो चुकी है तथा किसान फसल से अपनी लागत मूल्य भी नहीं निकाल सकता है जिसमें किस किसान परेशान वह हताश है किसानों को काफी आर्थिक नुकसान हुआ 2019 में हुई अत्याधिक वर्षों से जिस तरह कमलनाथ सरकार ने बीना सर्वे किये किसानो को मुआवजा राशि व बीमा राशि दिलवाई उसी तरह शिवराज सरकार भी किसानों को मुआवजा राशि व बीमा किसानों के खाते में तत्काल जमा कराए आज मंदसौर विधानसभा के दलौदा ब्लॉक में प्रभावित ग्राम लालाखेड़ा,ताजखेड़ी,आकोदड़ा,सेमलियाहीरा, एलची में प्रभावित फसलों का अवलोकन कर किसानों से मुलाकात कर शीघ्र फसल मुआवजा देने की मांग की है। मुख्य अतिथि महेंद्र सिंह गुर्जर, अजीत जैन ,विपिन जैन ब्रह्मानंद पाटीदार , शक्तिदान सिसोदिया सोमिल नाहटा , श्याम गूगर जगथ नाथ कुमावत मनजीत सिंह टुटेजा ब्लाॅक अध्यक्ष बसंती लाल सोलंकी मंडल अध्यश, रमेश राठौर नादवेल मुकेश यादव , मनीष चौहान सुरेश टेलर आदि कांग्रेस जन उपस्थित थे
Thanks You for visit www.hodalnews.com