होडल क्षेत्र के किसानों का हुआ बुरा हाल, किसानों की फसल हुई खराब
अक्टूबर 11, 2022
0
होडल क्षेत्र के किसानों का हुआ बुरा हाल, किसानों की फसल हुई खराब जिसे लेकर गांव खिरबी में गांव के किसान एकत्रित हो कर सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे है। किसानों ने कहा की सरकार की तरफ से अभी उन्हें ऐसा आश्वासन नहीं मिला की उनकी फसल के नुकसान का सरकार मुआवजा दे सके किसानों का कहना है की सरकार मुआवजा देने में आना कानी कर रहीं है और किसानों ने यह भी कहा की सरकार उन किसानों को मुआवजा देगी जिनकी फसल का बीमा है। किसानों में इस बात को लेकर कभी रोश प्रकट है।
Thanks You for visit www.hodalnews.com