गांव खटेला में एक वृद्ध के घर में घुस कर जान से मारने की कोसिस 8 दिन बाद भी नहीं हुई कोई करवाही
अक्टूबर 22, 2022
0
गांव खटेला में एक वृद्ध के घर में घुस कर जान से मारने की कोसिस जब इस की सुचना मुंडकटी थाना पुलिस को दी तो पुलिस ने अभी तक आरोपिओ को गिरफ्तर नहीं कर पाई है और आरोपी गांव में घूम रहे है और कह रहे हमारा तुम कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे दहसत में जी रहे दोनों बुजुर्ग को अपनी जान का खतरा बना हुआ है पर पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। यह घटना 15 अक्टूबर दुपहर 3 बजे की है। लेकिन 22 अक्टूबर तक कोई भी करवाई नहीं को गई
Thanks You for visit www.hodalnews.com