गौरक्षा दल मेवात के जिला अध्यक्ष लोकेश सिंगला को मिली जान से मारने की धमकी होडल थाने में मुकदमा दर्ज
अक्टूबर 11, 2022
0
गौरक्षा दल मेवात के जिला अध्यक्ष लोकेश सिंगला को मिली जान से मारने की धमकी होडल थाने में मुकदमा दर्ज होडल थाने में हुआ मुकदमा दर्ज गौरक्षा दल जिला मेवात के अध्यक्ष लोकेश सिंगला को व्हाट्सएप चैटिंग के द्वारा जान से मारने की धमकी मिली। लोकेश से कहा की तुम गोवंश को लेकर काफी मुकदमे दर्ज कराते हो अब यह मुकदमावाजी बंद कर दो नहीं तो आपकी फील्डिंग बिछा दी जाएगी लोकेश ने बताया कि उन्हें इस तरह की जान से मारने की भी धमकी मिल रही है। होडल थाना पुलिस ने लोकेश का मुकदमा दर्ज कर लिया है और हिंदू संगठनों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए ।
Thanks You for visit www.hodalnews.com