सामूहिक स्वस्थ केंद्र सौंध में स्वस्थ विभाग पलवल के द्वारा मानसिक स्वस्थ कार्यक्रम का आयोजन किया गया
अक्टूबर 12, 2022
0
स्वास्थ्य विभाग पलवल तथा सोमार्थ एनजीओ के संयुक्त तत्वाधान में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सौंदह में सिविल सर्जन डॉ लोकवीर सिंह की अध्यक्षता में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन डॉ रवि विहान ने किया। सिविल सर्जन डॉ लोकवीर ने बताया कि मानसिक स्वास्थ्य एक ऐसा विषय है जो हमारे जीवन में बहुत अहमियत रखता है। अधिकतर लोग इसकी अनदेखी करते हैं। मानसिक तनाव, चिंता, अवसाद, हिस्टीरिया, फोबिया, डिमेंशिया आदि मानसिक बीमारियां पूरी दुनिया में तेजी से बढ रही है । सिविल सर्जन डॉ लोकवीर ने लोगों को हमेशा खुश मिजाज रहने, योग करने, खेलने, मनोरंजन करने तथा संगीत सुनने से मानसिक तनाव से बचाव किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि सौरभ गांव से उनका पुराना नाता रहा है तथा लोगों से उन्होंने पीएचसी सौंदह में मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया । कार्यक्रम में गांव के बुजुर्ग लोगों के लिए गुब्बारा फुलाना, चम्मच में नींबू रखकर दौड लगवाना तथा मानसिक स्वास्थ्य के परीक्षण के लिए मौखिक प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया तथा विजेताओं को सांत्वना पुरस्कार व "कमर की सिकाई करने वाली "हॉट बेल्ट' देकर पुरस्कृत किया गया। सिविल सर्जन डॉ लोकवीर ने गांव के लोगों को शराब, हुक्का, बीड़ी, सिगरेट न पीने तथा तंबाकू, गुटखा, भांग आदि मादक पदार्थ न खाने के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम में डिप्टी सिविल सर्जन डॉ भूपेंद्र ने बताया कि नशा एक अभिशाप है जो कि जिंदगियों को निगल रहा है। साइकोलॉजिस्ट डॉ मधु डागर ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जा रही सुविधाओ के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिला नागरिक अस्पताल पलवल में मानसिक स्वाथ्य कार्यक्रम के तहत नशा की लत को छुड़ाने की दवाई दी जाती हैं तथा काउंसलिंग सेशंस लिए जाते हैं। उन्होंने नशे से होने वाले मैंटल हेल्थ इश्यू के बारे में भी जानकारी दी। इस अवसर पर सोमार्थ एनजीओ के कानूनी सलाहकार राकेश सिंह, डिप्टी डायरेक्टर डॉ वैशाली, डिप्टी डायरेक्टर तुहिना रस्तोगी, डॉ पिंकी, डॉ वैशाली तथा सौंदह गांव के बुजुर्ग लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे।
Thanks You for visit www.hodalnews.com