Type Here to Get Search Results !

हरियाणा

विजयगढ़ के समस्त ग्राम वासियों ने किया ग्राम पंचायत खिरबी में वोट डालने से इंकार।


विजयगढ़ के समस्त ग्राम वासियों ने किया ग्राम पंचायत चुनाव के वोट डालने से इंकार।
होडल। से महावीर सिंह की रिपोर्ट।
ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि हमने पहले भी लिखित शिकायत दी थी कि हम सब ग्रामीण दूसरे गांव में वोट डालने नहीं जाएंगे लेकिन प्रशासन ने इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जबकि हमारे गांव की लोकसभा व विधानसभा की वोट हमारे गांव के सरकारी स्कूल में। ड लती है जो हमारा बूथ नंबर 142 है हम ने प्रशासन से यही मांग की कि हम समस्त ग्राम वासी दूसरे गांव में वोट डालने नहीं जाएंगे जब विधानसभा और लोकसभा की वोट हमारे गांव में गिर सकती है तो ग्राम पंचायत की क्यों नहीं इससे दूसरे गांव में वोट डालने जाने में हमारे बुजुर्गों और माताओं बहनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
इसलिए हमारा समस्त गांव इस चुनाव का बहिष्कार करता है ।
और प्रशासन से मांग करता है कि हमारे गांव की लगभग 450 वोट है। गांव के मौजूद आदमी जिन्होंने बताया।
धर्म, घनश्याम मेंबर, किशन नंबरदार, पूर्ण फौजी, जय सिंह, हुकम, दयाराम, सतवीर, अर्जुन, रघुवर दयाल, गोपाल, रामदास, भीम सिंह मौजूदा आदमी ने बताया कि जब सेक्साई गांव में 350 बोट पर बूथ बन सकता है। तो 450 वोट पर विजयगढ़ में क्यों नहीं बनाया गया जिससे सभी ग्रामीण अपनी वोट का इस्तेमाल कर सकते थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Bottom Post Ad

Hollywood Movies