बच्चा जब जन्म लेता तब गुणों साथ लेता,अंतिम समय अवगुण के साथ जाता, आचार्य प्रज्ञासागर महाराज जी।
नवंबर 03, 2022
0
बच्चा जब जन्म लेता तब गुणों साथ लेता, अंतिम समय अवगुण के साथ जाता, आचार्य प्रज्ञासागर महाराज जी। उज्जैन पहुंचे लक्ष्मी नगर जैन मंदिर में। जैन समाज से आचार्य प्रज्ञा सागर जी महाराज द्वारा समाज को सुधारने के लिए गुण। और अवगुण और सार का उदाहरण दिया और बताया, महाराज ने बताया जब बच्चा जन्म लेता है उस समय मात्र वह गुणों के साथ जन्म लेता है और जब उसका अंतिम समय होता है तो गुणों को छोड़कर अवगुणों को साथ में लेकर प्रस्थान करता है, और कई उदाहरण देकर बताया हर व्यक्ति को अपनी आवश्यकता अनुसार ही जरूरत को पूरा करें क्योंकि भंडार भरने से कोई मतलब नहीं है और उसका कोई लाभ नहीं है, इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जिला न्यायाधीश श्री अरविंद कुमार जैन साहब केंद्रीय जेल उज्जैन अधीक्षक उषा राजे और भी कई गणमान्य नागरिक मुख्य अतिथि के के रूप में पहुंचे केंद्रीय जेल उज्जैन अधीक्षक उषा राजे द्वारा भी आचार्य प्रज्ञा सागर जी महाराज को जेल में प्रवचन के लिए निमंत्रण दिया है 11 नवंबर को केंद्रीय जेल उज्जैन में आचार्य प्रज्ञा सागर जी महाराज का प्रवचन होंगे। मध्य प्रदेश से जिला जनपद ब्यूरो चीफ मंगल देव राठौर की खास रिपोर्ट
Thanks You for visit www.hodalnews.com