टिड्डियों का बड़ा हमला हो सकता है, जिससे वर्ष 2023 में भारत में अनाज की कमी हो सकती है. इसके चलते देश में अनाज की कीमतें तेजी से बढ़ेंगी और काफी लोगों को भोजन की समस्या हो सकती है. लेकिन स्टॉक में रखे अपने अनाज और कुशल अर्थनीति की वजह से भारत इस समस्या से जल्द ही उबर जाएगा.
दुनिया में मनुष्यों के जन्म लेने पर लगेगा बैन!
बाबा वैंगा (Baba Venga) ने वर्ष 2023 के लिए भी एक बड़ी भविष्यवाणी कर रखी है. वैंगा के अनुसार वर्ष 2023 के आखिर तक धरती पर मनुष्यों के जन्म लेने पर बैन लगा दिया जाएगा. इसके बजाय लैब में क्लोन के जरिए मनुष्य उत्पन्न किए जा सकेंगे. देशों के लीडर तय करेंगे कि मुल्क में किस तरह के बच्चे पैदा किए जाने हैं और किस तरह के नहीं. वे इस नीति के जरिए क्षेत्र में आबादी पर भी संतुलन रखेंगे. वे उन बच्चों में खास गुण, आकार और लंबाई भी डाल सकेंगे.
सूर्य की गर्मी से पिघल जाएंगे सारे ग्लेशियर!
बाबा वैंगा (Baba Venga) ने अगले साल को लेकर एक और भविष्यवाणी लोगों को डरा रही है. इस भविष्यवाणी के मुताबिक वर्ष 2023 में पृथ्वी की कक्षा बदल जाएगी. ऐसा किस वजह से होगा, यह स्पष्ट नहीं है. लेकिन अगर ऐसा हुआ तो इसके विनाशकारी परिणाम हो सकते हैं. इसकी वजह से धरती का जलवायु तंत्र पूरी तरह बदल सकता है. सूर्य के थोड़ा सा ज्यादा नजदीक पर पहुंचने पर उसके किरणें तेजी से पृथ्वी पर पहुंचेंगी, जिससे धरती का तापमान बढ़ जाएगा. इससे दुनिया के ग्लेशियर तेजी से पिघल जाएंगे और बर्फ पड़नी बंद हो जाएगी. ग्लेशियर पिघलने से समुद्र का जलस्तर बढ़ जाएगा, जिससे कई देश पानी में डूब जाएंगे. इससे लाखों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ सकती है.
आखिर कौन थी बाबा वैंगा?
बाबा वैंगा (Baba Venga) बुल्गारिया की महिला थीं. कहा जाता है कि वे जन्म से अंधी थीं लेकिन अपनी अद्भुत शक्ति की वजह से उन्होंने भविष्य में होने वाली घटनाओं को पहले ही देखने की शक्ति हासिल कर ली थी. बागा वैंगा के समर्थकों का दावा है कि उन्होंने कई ऐसी भविष्यवाणियां कीं, जो बाद में सच साबित हुई. इनमें 11 सितंबर 2001 को अमेरिका पर हुए आतंकी हमले, सीरिया में ISIS के उदय और रूसी पनडुब्बी Kursk के पानी में डूबने की भविष्यवाणी शामिल है. हालांकि ऐसा नहीं है कि उनकी सभी भविष्यवाणी सच ही साबित हुईं. वर्ष 2001 में नई शताब्दी के पहले दिन दुनिया खत्म हो जाने की उनकी भविष्यवाणी पूरी तरह गलत साबित हुई. इसके अलावा कई अन्य भविष्यवाणियां भी गलत पाई गईं.
Thanks You for visit www.hodalnews.com