प्रेसवार्ता के दौरान बीएसपी सतेन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस अध्यक्ष महोदय। पलवल लोकेन्द्र कुमार एसपी द्वारा जिला पुलिस को अति वांछित एवं इनामी बदमाशों की धरपकड़ एवं अपराध पर अंकुश लगाने के सख्त निर्देशों की पालना के तहत वाहन चोरी निरोधक दस्ता, हथीन प्रभारी पी एवं एसआई दीपक गुलिया की टीम ने 25,000 के इनामी बदमाश को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार करने में विशेष सफलता हासिल की है। विस्तृत जानकारी देते हुए डीएसपी ने बताया कि वाहन चोरी निरोधक दस्ता हथीन में तैनात सहायक उपनिरीक्षक हाकम दीन अपनी टीम के साथ 5 अप्रैल को बनाए गये पड़ताल रेस्ट हाउस हथीन पर मौजूद थे। इसी दौरान उन्हें विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि एक अपराधी किस्म का व्यक्ति अवैध हथियार सहित सवारी के इंतजार में जेल मोड़ पर खड़ा हुआ है। विश्वसनीय सूचना होने पर तब मौके पर दबिश दी गई जो वहां पर मौजूद एक नौजवान ने पुलिस पार्टी को देखकर भागने की कोशिश की। लेकिन वाहन चोरी निरोधक दस्ता हथीन की टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए उसे काबू किया। आरोपी की पहचान नवाब उर्फ खुद नया राजू पुत्र मदन निवासी जमालगढ़ थाना पुन्हाना जिला नूंह के रूप में हुई है। आरोपी की तलाशी के दौरान आरोपी से एक अवैध हथियार देसी कट्टा बरामद हुआ, जिसके बारे में आरोपी कोई अपना लाइसेंस पेश न कर सका। जिस पर अवैध हथियार को कब्जे पुलिस में लेकर आरोपी के खिलाफ थाना अधीन में शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी का जब आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला गया तो आरोपी थाना गोविन्दगढ जिला जयपुर राजस्थान में वर्ष 2 हज़ार 10 की डकैती योजना गिरोहबंदी जैसे संगीन धाराओं में दर्ज अभियोग अंकित सतपता में फरार चलते हुए राजस्थान पुलिस द्वारा 25,000 रूपए का इनामी बदमाश घोषित होना
Thanks You for visit www.hodalnews.com