Type Here to Get Search Results !

हरियाणा

एलायंस क्लब बृज नारी शक्ति होडल डिस्ट्रिक्ट 150 एवं जैन यंग क्लब होडल के सहयोग से डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल पलवल में आज एक दांतों की देखभाल के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

   एलायंस क्लब बृज नारी शक्ति होडल डिस्ट्रिक्ट 150 एवं जैन यंग  क्लब होडल के सहयोग से डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल पलवल में आज एक दांतों की देखभाल के लिए जागरूकता  शिविर का आयोजन किया गया।
25, मई होडल/ पलवल
कमल कांत शर्मा होडल न्यूज़

 शिविर की अध्यक्षता संकट मोचन जन कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष  सतीश कुमार ने की। इस मौके पर अलायंस क्लब की प्रधान मनीषा गर्ग ने बच्चों को जानकारी देते हुए कहा कि वह किस तरह से अपने दांतों की देखभाल कर सकते हैं। बच्चों के साथ-साथ अध्यापकों को भी जानकारी देते हुए  बताया कि बच्चों के साथ-साथ पेरेंट्स को भी अपने बच्चों की देखभाल में अपनी भूमिका पूर्ण रूप से निभानी चाहिए। उन्होंने बताया कि बच्चों को सुबह उठकर सबसे पहले ब्रश करना चाहिए एवं सोते समय खाने के बाद बरस जरूर करना चाहिए और पूरे दिन भर में जब भी हम कुछ ना कुछ खाते हैं तो उसके बाद हमें कुल्ला करना चाहिए अगर कुल्ला करना संभव ना हो तो उसके बाद पानी पीना चाहिए जिससे कि दांतों की सफाई सही से हो सके। इसी मौके पर एलायंस क्लब बृज नारी शक्ति के द्वारा सभी बच्चों एवं अध्यापकों को टूथपेस्ट एवम टूथब्रश प्रदान किए। स्कूल की प्रधानाचार्य सीमा राजवंशी ने बृज नारी शक्ति क्लब का धन्यवाद करते हुए कहा कि महिलाएं भी समाज सेवा के क्षेत्र में निरंतर आगे आ रही हैं और क्लब के माध्यम से जिस तरह महिलाओं को और बच्चों को जागरूक किया जा रहा है यह कदम बहुत सराहनीय है सभी संस्थाओं को ऐसे कार्य समय समय पर करते रहना चाहिए।इस मौके पर एलायंस क्लब बृज नारी शक्ति से अंजू सिंघला,आशा अग्रवाल,बबिता बंसल, प्रिया गोयल, उमा मंगला,बबिता और जैन यंग क्लब अध्यक्ष रोहित जैन,संकट मोचन जन कल्याण सेवा समिति से सतीश कुमार, डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल पलवल से प्रधानाचार्य सीमा राजवंशी तथा अध्यापक गण मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Bottom Post Ad

Hollywood Movies