पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक तरुण दहिया की टीम ने लूट की वारदात का मात्र 19 घंटे में खुलासा कर 4 आरोपियों को दबोचा
वारदात में प्रयुक्त स्पलैंडर मोटरसाईकिल सहित लूट के 04 लाख 05 हजार रुपये बरामद
नूंह : 25 मई।
कमल कांत शर्मा ( होडल न्यूज़)
पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने प्रैसवार्ता कर बतलाया कि दिनांक 23.05.2023 को के०एम०पी० रोड खोड बसई गांव के पास थाना रोजकामेव क्षेत्र से टैम्पो (छोटा हाथी) में सवार शिकायतकर्ता चन्द्रभान पुत्र शीशराम निवासी वार्ड नं0 13, पहाड कॉलोनी सोहना से मोटरसाईकिल पर सवार 03 बदमाशों ने लाठी डण्डों से टैम्पों का शीशा तोडकर उसमें बैठे शिकायतकर्ता की आंखों में लाल मिर्ची का पाउडर मारकर अपने 01 अन्य साथी बदमाश (टैम्पो चालक) के साथ शिकायतकर्ता के साथ मारपीट करके उससे करीब 04 लाख 60 हजार रुपये लूटकर ले जाने के संबन्ध में एक दरखास्त थाना रोजकामेव में प्राप्त हुई । शिकायतकर्ता चन्द्रभान से करीब 04 लाख 60 हजार रुपये लूट की वारदात की सूचना पर प्रबन्धक थाना रोजकामेव ने तत्परता दिखाते हुये संबन्धित धाराओं के अन्तर्गत अभियोग दर्ज किया । प्रबन्धक थाना रोजकामेव, निरीक्षक तरुण दहिया के नेतृत्व में अलग-2 टीमों का गठन कर लूटे हुये रुपये व वारदात को अन्जाम देने वाले बदमशों का सुराग लगाने बारे दिशा-निर्देश दिये । जिस पर उपरोक्त टीम ने लूटे हुये रुपये व बदमाशों की तुरन्त तलाश आरम्भ की तथा पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुये कुछ ही घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद गुप्तसूचना के आधार पर आरोपी सुखविन्द्र पुत्र जुगन सिंह (गाडी टैम्पो चालक), प्रमोद पुत्र धर्मबीर, जतिन पुत्र रमेश चन्द व नवीन पुत्र दयाराम निवासियान सोहना को गिरफ्तार कर शिकायतकर्ता के लूटे हुये रुपयों में से कुल 04 लाख 05 हजार रुपयों को वारदात में प्रयुक्त मोटरसाईकिल सहित बरामद करने में सफलता हासिल की । मुकदमा के संबन्ध में उपरोक्त आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है आरोपियों को आज नियमानुसार अदालत में पेश किया जायेगा ।
Thanks You for visit www.hodalnews.com