Type Here to Get Search Results !

हरियाणा

प्रदेश चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने किया जिला नूंह का दौराजिला में पंच सरपंच के खाली पदों पर जल्द ही करवाए जाएंगे चुनाव

   
प्रदेश चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने किया जिला नूंह का दौरा
जिला में पंच सरपंच के खाली पदों पर जल्द ही करवाए जाएंगे चुनाव
नगरपालिका तावडू का कार्यकाल पूरा हो चुका है इसलिए वहां भी करवाए जाएंगे चुनाव
 लगभग एक सरपंच व 140 पंचों के खाली पदों पर होगा उपचुनाव
         नूंह , 31 मई
कमल कांत शर्मा होडल न्यूज़
 हरियाणा में पंच - सरपंच, नगरपालिका इत्यादि के चुनाव कराने के लिए राज्य चुनाव आयुक्त पूरी तरह से गंभीर है। राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह प्रदेश के सभी जिलों का दौरा कर तैयारियों का जायजा लेने के साथ - साथ अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। 
जिला में पंच व सरपंच के रिक्त पदों पर उपचुनाव तथा नगरपालिका तावडू का कार्यकाल पूरा होने पर जल्दी ही यहां चुनाव कराए जाएंगे। इसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है और ईवीएम मशीनें इत्यादि सुविधाएं देने के लिए राज्य चुनाव आयोग पूरी तरह से गंभीर है। उन्होंने कहा कि गांवों में पंच व सरपंच के उपचुनाव होने हैं वह पूरी तैयारी कर लें, इसके अलावा जिले के नगर पालिका तावडू का कार्यकाल पूरा हो चुका है। अब वहां भी चेयरमैन व पार्षदों के चुनाव कराए जाएंगे। राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने कहा कि अक्टूबर - नवंबर माह में पंचायत राज संस्थाओं के आम चुनाव कराए गए थे।
 उन्होंने कहा कि पंचायत, पंचायत समिति, जिला परिषद के चुनाव हुए थे। उनमें कुछ वैकेंसी रह गई थी। चुनाव को लगभग 6 महीने का समय हो चुका है, जो वैकेंसी खाली थी। उनको भरने के लिए चुनाव कराए जाएंगे। इसलिए जिलावार बैठक की जा रही है। नूंह में डीसी - एसपी के साथ मुलाकात होने के साथ - साथ अधिकारियों के साथ बैठक हुई है। एक सरपंच व 140 पंचों के खाली पदों के उपचुनाव होंगे, जो कुछ खामियों की वजह से पद खाली रह गए थे। इसके अलावा लहरवाड़ी गांव की सरपंच के शैक्षणिक दस्तावेजों में कमी पाई थी, जिन्हें पदमुक्त कर दिया गया था, वहां पर भी सरपंच का चुनाव कराया जाएगा। राज्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के अलावा नगर पालिका तावडू का चुनाव होना है।
 उसका कार्यकाल पूरा हो चुका है। उसको लेकर यह बैठक की गई है। जिला प्रशासन की तैयारी पूरी है। राज्य चुनाव आयोग की तरफ से भी ईवीएम, बैलेट पेपर इत्यादि सभी सुविधाएं दी जाएंगी। पंचों के चुनाव बैलेट पेपर से होंगे तथा सरपंच, नगरपालिका पार्षद इत्यादि के चुनाव ईवीएम मशीन के द्वारा पहले की तरह ही कराए जाएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Bottom Post Ad

Hollywood Movies