हरियाणा बिजली पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन व दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम कार्यकारी अभियंता के मध्य बैठक आयोजित:दिसोदिया
फरीदाबाद.30 मई।
कमल कांत शर्मा होडल न्यूज़
हरियाणा बिजली पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन जिला फरीदाबाद व दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम कार्यकारी अभियंता के मध्य एक मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमे एसोसियेशन द्वारा रखी गई एजेंडा पॉइंट्स पर विचार विमर्श किया गया।
एसोसियेशन की तरफ से बल्लबगढ़ डिवीजन के तमाम पेंशनर्स, फैमिली पेंशनर्स की 1 जनवरी 2016 से सातवे वेतन आयोग के अनुसार पैशन संशोधित करने, 15 साल के बाद 40% पैशन बहाल करने, 2020 से 2023 ब्लॉक ईयर की एल टी सी देने, कैश लैस सुविधा के डाटा सिस्टम में अपलोड करने, मैडिकल बिलों का भुगतान जल्दी करवाने व घरेलू बिजली संबंधित शिकायतो के निपटारे में पेंशनर्स/ फैमिली पेंशनर्स को प्रार्थमिकता देने की मांग की गई। सभा में डी एच बी वी एन प्रशासन की तरफ से कार्यकारी अभियंता बल्लभगढ़ नीरज दलाल , डेप्युटी सुप्रेंटेंडेंट विजय पाल, संदीप कुमार, मुकेश कुमार शर्मा व एसोसिएशन की तरफ से जिला प्रधान देवी दयाल दिसोदिया के नेतृत्व में बीर सिंह, विजय पाल शर्मा, प्रताप सिंह बामल , सुभाष त्यागी, खूब सिंह धारीवाल, सुभाष शर्मा, राम निवास व जमुना प्रसाद ने भाग लिया।
Thanks You for visit www.hodalnews.com