लोकेंद्र सिंह,आईपीएस पुलिस अधीक्षक पलवल के कुशल निर्देशन में जिला पलवल पुलिस को मिली बड़ी सफलता
जिला पुलिस की इकाई क्राइम ब्रांच पलवल ने ₹4000 के इनामी घोषित बदमाश को अवैध हथियार सहित किया गिरफ्तार
आरोपी से अवैध हथियार देसी कट्टा बरामद
आरोपी पर राजस्थान में वर्ष 2014 के पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला मामले में फरार चले होने पर इनाम था घोषित
31,मई -पलवल
(कमल कांत शर्मा होडल न्यूज़)
पलवल पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी का खुलासा प्रेस वार्ता के दौरान करते हुए डीएसपी मुख्यालय पलवल शाकिर हुसैन ने बताया कि पुलिस अधीक्षक महोदय पलवल लोकेंद्र सिंह आईपीएस के कुशल निर्देशन में जिला पुलिस द्वारा अति वांछित एवं इनामी बदमाशों की धर पकड़ की मुहिम चलाई हुई है इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच पलवल प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद इलियास की टीम ने ₹4000 के इनामी बदमाश को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार करने में विशेष सफलता हासिल की है।
मामले के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए डीएसपी हेड क्वार्टर ने बताया कि सीआईए पलवल में तैनात उप निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ गत दिनांक 30 मई 2023 को बराय गस्त पड़ताल उटावड मोजूद थी इसी दौरान उन्हें विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि एक अपराधिक किस्म का व्यक्ति अवैध हथियार सहित उटावड चौक से थोडा आगे होडल की तरफ किसी के इन्तजार में खड़ा है। विश्वसनीय सूचना होने पर त्वरित मौका पर दबिश दी गई जो वहां पर मौजूद एक नौजवान ने पुलिस पार्टी को देखकर भागने की कोशिश की लेकिन टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए उसे काबू किया।
आरोपी की पहचान शाकिम @ टिटुआ पुत्र हनीफ निवासी उटावड थाना उटावड जिला पलवल के रूप में हुई।
आरोपी की गहन चेकिंग के दौरान आरोपी से एक अवैध हथियार देसी कट्टा बरामद हुआ जिसके बारे में आरोपी कोई अपना लाइसेंस पेश न कर सका। जिस पर अवैध हथियार को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपी के खिलाफ थाना उटावड़ में शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। आरोपी का जब अपराधिक रिकॉर्ड खंगाला गया तो आरोपी थाना नगर राजस्थान के वर्ष 2014 मे आईपीसी की धारा 307,332,353 के तहत पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला जैसी संगीन धाराओं में दर्ज अभियोग संख्या 246 मे फरार चलते हुए राजस्थान पुलिस द्वारा
₹4000 का इनामी बदमाश घोषित होना पाया गया।आरोपी की गिरफ्तारी के संबंध में सूचना राजस्थान पुलिस को अलग से दी गई है। आरोपी से अवैध हथियार के स्त्रोत्र बारे गहनता से पूछताछ जारी है। आरोपी को आज पेश अदालत किया जाएगा |
Thanks You for visit www.hodalnews.com