Type Here to Get Search Results !

हरियाणा

पलवल पुलिस की संगीन वारदातों में लिप्त अपराधी पर बड़ी कार्रवाई,चला बुलडोजर:डीएसपी हरदीप सिंह हुड्डा

पलवल पुलिस की संगीन वारदातों में लिप्त अपराधी पर बड़ी कार्रवाई,चला बुलडोजर:डीएसपी हरदीप सिंह हुड्डा

मारपीट, मादक पदार्थ तस्करी करने, उद्घघोषित अपराधी  की अपराधिक पृष्ठभूमि वाले अपराधी द्वारा अवैध  से की गई कमाई से करीब 200 वर्ग गज ज

मीन पर बनाए गए मकान व झोपडी को पलवल पुलिस और जिला प्रशासन ने किया ध्वस्त

पलवल पुलिस का अपराधियों पर कड़ा प्रहार लगातार जारी,अवैध रुप से गांव की पंचायती जमीन पर अवैध कब्जे करके बनाए गए कमरे, झोपडी और भूसे का अतिक्रमण हटाकर उनके काले साम्राज्य का किया अंत

पलवल.24 मई।
कमल कांत शर्मा

पुलिस प्रवक्ता संजय कादियान द्वारा कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए जिला प्रशासन एवं पलवल पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। सरकार के अपराधियों पर शिकंजा कसने के आदेश अनुसार इसी क्रम में आज बड़ी कार्रवाई करते हुए मारपीट, मादक पदार्थ तस्करी करने, उद्घघोषित अपराधी वारदातों मे आरोपी मुबारक पुत्र अम्मी खान निवासी ग्राम बाबूपुर थाना हथीन जिला पलवल द्वारा अवैध तरीके से कमाई करके गांव बाबूपुर में पंचायती जमीन पर अवैध कब्जा करके अवैध रूप से बनाए गए कमरे, झोपडी और भूसे का अतिक्रमण हटाकर अवैध कब्जे को ध्वस्त किया है। तोड़फोड़ के दौरान जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त ड्यूटी मजिस्ट्रेट परविंदर बी डी पी ओ पृथला, डीएसपी हथीन हरदीप सिंह हुड्डा , एसएचओ बहीन निरीक्षक सुरेंद्र सिंह , थाना हथीन प्रभारी उप निरीक्षक मनोज कुमार ,उटावड थाना प्रभारी उप निरीक्षक टेक सिंह, महिला थाना प्रभारी निरीक्षक सुशीला देवी सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। जिनकी देखरेख में तोड़फोड़ की सारी कार्रवाई शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न की गई।

डीएसपी हथीन हरदीप सिंह हुड्डा ने बताया कि लोकेंद्र सिंह आईपीएस पुलिस अधीक्षक पलवल के कुशल मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में जिला पुलिस द्वारा संगीन अपराधों में आदतन अपराधी, एवं नशा तस्करों के खिलाफ पलवल पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। पलवल पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी, मारपीट तथा दो पीओ मामलों में आरोपी मुबारक पुत्र अम्मी खान निवासी ग्राम बाबूपुर थाना हथीन जिला पलवल द्वारा अवैध कार्यों से संपत्ति अर्जित करके गांव की पंचायती जमीन पर करीब 200 वर्ग गज जगह पर मकान, झोपडी और भूसे के अतिक्रमन को ध्वस्त किया है। आरोपी मुबारिक के खिलाफ  मारपीट हमले के आरोप मे वर्ष 2011 की अभियोग संख्या 129 हथीन थाने मे दर्ज है। इसके अलावा आरोपी के कब्जा से वर्ष 2020 में लाखों रुपए की कीमत की भारी मात्रा में कॉरेक्स प्रतिबंधित दवा बरामद हुई थी जिस संबंध में आरोपी के खिलाफ अभियोग संख्या 255 हथीन थाने मे दर्ज है तथा उक्त मामले में आरोपी अभी भी नीमका फरीदाबाद जेल बंद है। इसके अलावा आरोपी के खिलाफ वर्ष 2022 में उपरोक्त दोनों मामलों में अदालत द्वारा पीओ करार देने पर आरोपी के खिलाफ 389 एवं 390 दो अलग-अलग मामले धारा 174 ए आईपीसी के तहत दर्ज किए गए। पलवल पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा आरोपी मुबारिक  द्वारा गांव बाबूपुर की पंचायती जमीन   पर अवैध तरीके से बनाई गई कमरे, झोपडी और भूसे के अतिक्रमण को ध्वस्त कर अपराधी के काले साम्राज्य को खत्म किया गया है।
पलवल पुलिस की अपराधियों को कड़े शब्दों में चेतावनी है कि या तो वह गलत धंधे छोड़कर कोई अच्छा काम शुरू कर दें। पुलिस द्वारा अवैध रूप से संपत्ति अर्जित करने वाले अपराधियों की सूची तैयार की जा रही है जिनके खिलाफ पलवल पुलिस की कार्रवाई इसी प्रकार जारी रहेगी, किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Bottom Post Ad

Hollywood Movies