Hodal News, होडल न्यूज़ Latest News in Hodal (Local Videos) | Hodal की ताज़ा ख़बरें
⏳ ताज़ा खबरें लोड हो रही हैं...

पानी की छबील लगाना पुण्य का कार्य है- डॉ एमपी सिंह

  Press note 
पानी की छबील लगाना पुण्य का कार्य है- डॉ एमपी सिंह
31 ,मई -फरीदाबाद
 अग्निशमन विभाग और नगर निगम के संयुक्त तत्वाधान में एनआईटी में अग्निशमन विभाग के सामने मीठे ठंडे पानी की छबील लगाई गई जिसका उद्घाटन चीफ वार्डन सिविल डिफेंस व विषय विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन डॉ एमपी सिंह तथा सीनियर फायर ऑफिसर आरडी भारद्वाज के द्वारा प्यासे राहगीरों को ठंडा मीठा अमृत समान पानी पिलाकर किया डॉ एमपी सिंह बताया कि जेष्ठ मास की शुक्ल की एकादशी को निर्जला एकादशी कहते हैं 
इस दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है इस पूजा में पीले रंग का खास महत्व है इस दिन बाल कटवाना सेविंग करवाना व नाखून काटना अशुभ माना जाता है इस दिन प्याज और लहसुन का सेवन थी वर्जित होता है इस दिन गुड और चने का दान करना शुभ माना जाता है इस दिन आम  खरबूज तरबूज दान करने पर मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं डॉ एमपी सिंह ने बताया कि गर्मी के दिनों में चिलचिलाती धूप में गर्मी से बचाने के लिए ठंडा पानी पिलाना अत्यधिक पुनीत कार्य है इसमें 4 भाग जल एक भाग दूध और कुछ रुआवजा होता है चीनी और बर्फ समय और स्थिति के अनुसार तथा लोगों के स्वाद के अनुसार डाली जाती है डॉ एमपी सिंह ने बताया कि प्यासे को पानी पिलाना और भूखे को भोजन कराना  मानवीय कार्य है इसमें हम सभी की भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए कोई भी व्यक्ति भूख और प्यास से नहीं मरना चाहिए इस अवसर पर आर डी भारद्वाज ने उन दानदाताओं का धन्यवाद 
किया जिन्होंने यह कार्यक्रम मिलकर आयोजित किया तथा आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए धन्यवाद किया और कहा कि एकादशी पर गंगा नदी में स्नान करना व दान देना पुण्य का कार्य है इसमें सभी को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए