होडल थाना पुलिस ने टैंट हाऊस का सामान चोरी मामले में तीसरे आरोपी को किया गिरफ्तार
होडल थाना पुलिस ने टैंट हाऊस का सामान चोरी मामले में तीसरे आरोपी को किया गिरफ्तार
30 ,मई पलवल होडल न्यूज़
(रतन सिंह चौहान)
पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री लोकेंद्र सिंह आईपीएस जिला पुलिस अधीक्षक पुलिस द्वारा चोरी की वारदातों पर अंकुश एवं चोर अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हुए हैं इसी कड़ी में कार्य करते होडल थाना पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार करने में कमल हासिल की है।
होडल थाना प्रभारी उप निरीक्षक महेंद्र सिंह के मुताबिक दीनदयाल पुत्र पृथीसिंह निवासी गांव भिडूकी जिला पलवल मैं अपनी दी गई शिकायत में कहा कि उसकी अशोक टैंट हाऊस के नाम से नई अनाज मंडी गेट के सामने टैंट की दुकान है जिसमें से उसके बडे भाई सुरेश ने भगोना चुराकर बीस हजार रूपये के भगोने विजय कवाडे वाले को बेचे उसके बाद 10-15 दिन बाद फिर दि0 05.06.2022 को Rs. 170000/- के भगोने परात चुराकर पुन्हाना कवाडे में बेचे । उसके बाद उसने अपने ताऊ के लडके संपतराम से कहा कि मेरा माल सुरेश ने चुराकर कवाडे में बेच दिया है उसके बाद उसके लडके दलीप की दुकान सेवली में है उसे पता चला कि यहां से माल चुराकर सेवली में प्रयोग किया जा रहा,है फिर संपतराम को साथ ले जाकर दलीप की दुकान में अपना चुराया हुआ माल गिनती कराया जिसमें 13 भगोने, 11 परात, तीन तख्त, पांच मैट, 14 मैज चालीस पाईप कुछ लाईटे, मिली। उन्होंने सुरेश से माल वापस करने कहा तो सुरेश ने माल वापस नहीं दिया उसके बाद फिर 30-35 मेज चुराकर उनमें लगी हुई पहचान के हत्थे काटे गये । उसके बाद उसके लडके अशोक कुमार ने दुकान में से एक चाय की टंकी व काफी मात्रा में तार के बंडल चुरा लिये। इस शिकायत के आधार पर आईपीसी संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए मामले में शामिल आरोपी सुरेश एवं अशोक को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है इसके उपरांत अनुसंधानकर्ता हेड कांस्टेबल कुलदीप में वारदात में शामिल तीसरे आरोपी दलीप पुत्र सुरेश निवासी चमेली वन रोड भुलवाना होडल को गत दिनांक 29 मई 2023 को गिरफ्तार किया है जिससे टैंट हाऊस का चोरी किया हुआ सामान बरामद किया गया है।
वहीं होडल थाना पुलिस ने अदालत मोहम्मद इमतियाज खान JMIC होडल के आदेश पर धारा 174 ए आईपीसी के तहत दर्ज हुए मामले में PO उमेश पुत्र भूरेलाल निवासी नियर सिंडिकेट बैंक गांव सिकरी बल्लभगढ फरीदाबाद को भी गिरफ्तार किया है दोनों ही मामलों में आरोपियों को आज भी पेश अदालत किया जाएगा
वार्तालाप में शामिल हों