Type Here to Get Search Results !

हरियाणा

पलवल एवं होडल के दो अलग अलग होटलों मे छापामारी मे 2 युवक एवं 7 युवतियां आपत्तिजनक एवं संदिग्ध हालत में मिले, 2 संचालकों को भी पुलिस ने धरा

 

जिला पुलिस की स्पा सेंटरों/ओयो पर छापामारी लगातार जारी, इनकी आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का किया भंडाफोड़, संचालक सहित करीब एक दर्जन युवक एवं युवतियां किए काबू

पलवल एवं होडल के दो अलग अलग होटलों मे छापामारी मे  2 युवक एवं 7 युवतियां आपत्तिजनक एवं संदिग्ध हालत में मिले, 2 संचालकों को भी पुलिस ने धरा

कानूनी एवं सामाजिक बुराई के इस रूप को फलने फूलने नहीं दिया जाएगा- पुलिस अधीक्षक पलवल।
   पलवल /होडल :6-जुलाई
कमल कांत शर्मा (एचएन न्यूज़)
डीएसपी शहर पलवल  विजय पाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि  ओल्ड जीटी रोड,हुड्डा सेक्टर 2 मोड पर स्थित कृष्णा कंपलेक्स के बेसमेंट में बने ब्लू ब्यूटी स्पा सेंटर एवं होडल
 कर्मन बॉर्डर के नजदीक स्थित राज गेस्ट हाउस होटल में चल रहे स्पा सेंटरों पर देह व्यापार का धंधा चल रहा है। जिसके बाद  लोकेंद्र सिंह एसपी पलवल के निर्देशन में ब्लू ब्यूटी स्पा सेंटर  पर उनके द्वारा एवं राज गेस्ट हाउस होटल सैंटर पर डीएसपी हेड क्वार्टर
 पलवल  शाकिर हुसैन के नेतृत्व में, महिला टीम के साथ छापेमारी की गईं । छापेमारी के दौरान वहां चल रहे स्पा सेंटरों मे फर्जी ग्राहक के जरिए पुलिस ने दबिश दी। डीएसपी ने बताया कि ब्लू ब्यूटी स्पा सेंटर से तीन युवतियां
 जो उनकी खुद की सहमति से ग्राहकों के लिए लाई गई थी को काबू किया गया साथ ही ब्लू ब्यूटी स्पा सेंटर संचालक को भी मौके से काबू किया गया। ब्लू ब्यूटी स्पा सेंटर संचालक की पहचान विक्रम उर्फ विक्की पुत्र पदम सिंह निवासी गोरिल्ला मोहल्ला पलवल के रूप में हुई।

इसके अतिरिक्त होडल कर्मन बॉर्डर के नजदीक स्थित राज गेस्ट हाउस होटल पर दबिश के दौरान वहां से जो युवक-युवती पकड़े गए है सभी आपत्तिजनक एवं संदिग्ध अवस्था में पकड़े गए है । स्पा सेंटरों पर पुलिस के पहुंचते ही वहां भगदड़ मच गई। लेकिन पुलिस फोर्स अधिक होने के चलते पुलिस ने कमरों से निकलकर भागने वाले एक भी युवक-युवती को वहां से भागने नहीं दिया। डीएसपी ने बताया कि छापेमारी के दौरान इस ओयो होटल में 4 महिलाओं व दो पुरुषों को पुलिस के द्वारा धर दबोचा गया। पुलिस के द्वारा इस गेस्ट हाउस को चलाने वाले विजय पुत्र छितर निवासी खरोट थाना कोसीकला जिला मथुरा यूपी को भी गिरफ्तार किया गया दोनों मामलों के संबंध में थाना होडल एवं शहर पलवल में आरोपियों के  खिलाफ अनैतिक व्यापार अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
 

इस मामले में पुलिस अधीक्षक पलवल  लोकेंद्र सिंह,आईपीएस ने कड़ा संज्ञान लेते हुए कहा है कि इस कानूनी एवं सामाजिक बुराई को फलने फूलने नहीं दिया जाएगा। इस प्रकार की छापामारी आगे भी भविष्य में जारी रहेगी जिससे इन पर चल रहे अनैतिक कार्यों पर पूरी तरह से रोक लगाई जा सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Bottom Post Ad

Hollywood Movies