कामधेनु आरोग्य वैलनेस संस्थान के मासिक हवन तथा वन महोत्सव के तहत मंत्री ओम प्रकाश यादव ने पौधारोपण पश्चात गो भक्तों को किया संबोधित
कामधेनु आरोग्य वैलनेस संस्थान के मासिक हवन तथा वन महोत्सव के तहत मंत्री ओम प्रकाश यादव ने पौधारोपण पश्चात गो भक्तों को किया संबोधित
हम सभी प्रण लें कि अपने व कुटुम्ब के मुख्य तिथि जैसे जन्मदिन,वर्षगाँठ इत्यादि पर एक पोधा अवश्य लगाएँ तथा गौ माता की सेवा करें:डॉ.एस.पी.गुप्ता
तावड़ू ,30 जुलाई।
कमल कांत शर्मा (एचएन न्यूज़)
तावडू उपमंडल के गांव बिस्सर अकबरपुर स्थित कामधेनु संस्थान में रविवार हरियाणा के सैनिक,अर्धसैनिक कल्याण (स्वतन्त्र प्रभार) एवं सामाजिक न्याय अनुसूचित जाति पिछड़ा वर्ग कल्याण मन्त्रालय के माननीय मन्त्री ओम प्रकाश यादव, अध्यक्ष के रूप में हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड एवं भारतीय उद्योग
व्यापार मंडल के राष्ट्रीय चेयरमैन बालकिशन अग्रवाल, केन्द्रीय उत्पाद और सीमा शुल्क बोर्ड,नई दिल्ली के अतिरिक्त महानिदेशक नीरज कंसल आई.आर.एस, पर्यावरण संरक्षण विभाग,भाजपा के प्रदेश प्रमुख नवीन गोयल, भाजपा नारनौल के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राकेश शर्मा एडवोकेट, आशीर्वचन हेतु पथमेड़ा धाम से महंत रविन्द्रानन्द सरस्वती जी महाराज,श्री मलूक पीठ वृन्दावन से परम गौसेवक श्री गोपेश कृष्णदास जी
महाराज,हरियाणा पुलिस के पूर्व महानिदेशक यशपाल सिंघल,एनआईए के पूर्व डीजी योगेश मोदी सहित अन्य गणमान्य मौज़ूद रहे ।
सर्वप्रथम आदर्श गर्ग ने हवन का शुभारम्भ किया । हवन प्रथा के अनुसार जुलाई मास में प्रमुख रूप से चन्द्रशेखर आज़ाद, संजय सचदेवा, भव्य सचदेवा,विश्वेश भारद्वाज के जन्मदिवस, मंजू-दुर्गादत्त गोयल की वैवाहिक वर्षगाँठ, कमला देवी की पुण्यतिथि एवं कारगिल विजय दिवस, डॉ. ए.पी.जे.अब्दुल कलाम, शहीद ऊधम सिंह तथा वीर बटुकेश्वर की पुण्यतिथि पर अग्नि देव को आहुति अर्पित की गई ।
उसके बाद माननीय मन्त्री तथा सभी अतिथियों को साथ लेकर डॉ. एस.पी.गुप्ता गौशाला गए । वहाँ पर प्रयोगशाला में चल रहे उत्पादों के निर्माण जैसे गौ-अर्क निर्माण, तुलसी अर्क, बायोगैस प्लांट एवं अन्य उत्पादों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी ।
संस्थान के महामंत्री प्रियंक गुप्ता ने कार्यक्रम का प्रारंभ करते हुए स्वागत कार्यक्रम में माननीय मन्त्री ओम प्रकाश यादव का स्वागत डॉ. एस.पी.गुप्ता,यशपाल सिंघल तथा योगेश मोदी ने, बालकिशन अग्रवाल का स्वागत
आचार्य मनीष शर्मा,दुर्गादत्त गोयल तथा संघेल गौशाला तावड़ू के संचालक जयसिंह ने, नीरज कंसल आई.आर.एस का स्वागत विशाल गर्ग,नरेश गुप्ता तथा विपिन यादव हयातपुर ने, नवीन गोयल का स्वागत आँचल सिंघल तथा तेजपाल बिस्सर ने, राकेश शर्मा एडवोकेट का स्वागत पवन जैन,योगेश गुप्ता तथा सचिन देओल ने, महंत रविन्द्रानन्द सरस्वती जी महाराज का स्वागत शशि गुप्ता,बीरभान गुप्ता तथा दिनेश गुप्ता ने, श्री गोपेश कृष्णदास जी महाराज का स्वागत प्रमोद गर्ग,पायल गर्ग तथा दीपक जैन माधेपुरिया ने पुष्प माला, कामधेनु स्मृति चिन्ह एवं संस्थान मे पंचगव्यो से निर्मित उत्पादों का गिफ्ट पैक भेंट करके किया ।
संस्थान के संस्थापक डॉ एस. पी. गुप्ता ने सभी अतिथियों का परिचय करवाते हुए गोधाम के कार्यक्रम में आने के लिए अभिनन्दन किया । उन्होंने कामधेनु गोधाम से कामधेनु आरोग्य वैलनेस संस्थान तक पहुँचने तक के सफर की विस्तृत जानकारी दी । पञ्चगव्यों पर चर्चा करते हुए कामधेनु आरोग्य वैलनेस संस्थान(के.ए.डब्ल्यू.एस) के विषय में तथा उसमें संचालित कार्यों के बारे में सभी अतिथियों को विस्तार से बताया । उन्होंने इस अवसर पर सभी से आग्रह किया कि वे अपने परिवार के सदस्यों एवं साथियों को कामधेनु आयुर्वेदिक वैलनेस संस्थान में आमन्त्रित करके उनके स्वास्थ्यलाभ में मदद करें ।
तत्पश्चात् बिस्सर गाँव के सरपंच राजबीर शर्मा के नेतृत्व में ग्रामवासियों ने माननीय मन्त्री को पगड़ी पहनाकर उनका सम्मान किया ।
बिस्सर गाँव के सरपंच राजबीर शर्मा ने मञ्च पर उपस्थित सभी अतिथियों का ग्राम पंचायत की ओर से स्वागत करते हुए कहा कि कामधेनु गोधाम के संस्थापक डॉ. एस.पी.गुप्ता ने हमारे गाँव में गौशाला की नींव रखी,यह बहुत ही प्रशंसनीय है । उन्होंने कहा कि डॉ. गुप्ता गाँव की प्रत्येक समस्या के निराकरण के लिए तत्पर रहे हैं चाहे वह कोटा से हसनपुर तक गाँव की मुख्य सड़क का निर्माण पहाड़ों को कटवाकर हो या वर्तमान स्कूल को बारहवीं तक करवाना हो या मुख्यमन्त्री से बात करके नया
महविद्यालय स्थापित करने या बिजली जो कि नाममात्र आती थी,उसे चौबीस घंटे सुचारु रूप से चालू कराने बारे हो, सभी कार्यों में अहम भूमिका निभाई है । तात्पर्य यह है कि डॉ. गुप्ता जनहित तथा मूलभूत समस्याओं के लिए सदैव तत्पर रहे हैं । इसके लिए हम समस्त ग्रामवासी तहेदिल से आभारी हैं । उन्होंने कहा कि कामधेनु आरोग्य वैलनेस संस्थान खुलने से अब गामवासियों को निःशुल्क स्वास्थ्यलाभ भी आसानी से प्राप्त हो रहा है ।
पर्यावरण संरक्षण विभाग,भाजपा के प्रदेश प्रमुख नवीन गोयल ने डॉ. गुप्ता की प्रशंसा करते हुए कहा कि हम इनसे जितना सीखें उतना कम है । इन्होंने सेवानिवृत्ति के बाद के जीवन का जो उदाहरण पेश किया है वह वास्तव में हमारे लिए प्रेरणा है ।
भाजपा नारनौल के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राकेश शर्मा एडवोकेट ने डॉ. गुप्ता की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमें समाज कार्य के लिए सदा तत्पर रहना चाहिए । लोग आज-कल घरों मे कुत्ते पालना पसंद करते हैं लेकिन गाय को रोटी देना नहीं । ऐसे में हमें चाहिए कि हम अपने बच्चों को सुसंस्कार दें, उन्हें सन्तों की संगति दें जिनसे वे बहुत कुछ सीख सकेंगे तथा डॉ. गुप्ता द्वारा निर्मित इस कामधेनु गोधाम का तथा ऐसी ही अनेक संस्थाओं का प्रचार-प्रसार करें तथा यथाशक्ति सहयोग करें जिससे भारत का भविष्य संस्कारवान बने । मैंने वैलनेस संस्थान में स्वयं चार दिन रहकर स्वास्थ्यलाभ लिया है तथा सभी से अनुरोध करूँगा कि वे भी ऐसे आधुनिक एवं सभी प्रकार की सुविधाओं से युक्त इस संस्थान में आकर स्वास्थ्यलाभ उठाएँ ।
केन्द्रीय उत्पाद और सीमा शुल्क बोर्ड,नई दिल्ली के अतिरिक्त महानिदेशक नीरज कंसल आई.आर.एस ने डॉ. गुप्ता की प्रशंसा करते हुए उन्हें तथा संस्थान की अध्यक्षा शशि गुप्ता को अग्रिम कार्यकलापों के लिए शुभकामनाएँ दीं ।
इस अवसर पर संस्थान के वरिष्ठ उपाध्यक्ष योगेश गुप्ता ने डॉ. एस.पी.गुप्ता एवं अध्यक्षा शशि गुप्ता को बधाई देते हुए वैलनेस संस्थान के अपने अनुभव साझा किए ।
हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड एवं भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय चेयरमैन बालकिशन अग्रवाल ने डॉ. गुप्ता का बधाई देते हुए कहा कि मुझे बिल्कुल भी यकीन नहीं हो रहा कि एक प्रशासनिक अधिकारी अपने जीवन में इस प्रकार का मोड़ भी ले सकता है । परन्तु आज इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी बन्धुओं को देखकर यही कहना चाहूँगा कि चाहे आप इस परिकल्पना को लेकर अकेले निकलें हों लेकिन कारवाँ आपके साथ जुड़ चुका है । उन्होंने पञ्चगव्यों के ऊपर चल रहे अनुसन्धान केन्द्र की प्रशंसा करते हुए शशि गुप्ता को भी बधाई दी ।
पथमेड़ा धाम से महंत रविन्द्रानन्द सरस्वती जी महाराज ने आशीर्वचन में कहा कि सन्त अथवा किसान गऊ के विषय में बात करें, तो यह एक सामान्य विषय है । परन्तु जब डॉ. एस.पी.गुप्ता सदृश सेवानिवृत्त आई.ए.एस अधिकारी इस पथ पर बढ़ जाएं तो इससे उत्तम विषय कोई नहीं । कोरोना काल में जब सम्पूर्ण विश्व में हाहाकार मच गया था, जब सभी में भय का महौल था, तब स्वामी जी ने घूम-घूमकर लगभग एक लाख बोतल गौमूत्र-अर्क वितरित किया था । जिसने इस अर्क का सेवन किया, ना केवल वह , बल्कि असके परिवार के किसी सदस्य को कोरोना का दंश नहीं झेलना पड़ा । इसी प्रकरण से हम गौ माता की सकारात्मक ऊर्जा का आभास कर सकते हैं ।
श्री मलूक पीठ वृन्दावन से परम गौसेवक श्री गोपेश कृष्णदास जी महाराज अपने वक्तव्य में कहा कि कामधेनु आरोग्य संस्थान में प्रवेश करते ही आधुनिकता का दर्शन हुआ तथा गौशाला पहुँचते ही गौ माता के सान्निध्य में प्रकृति की अनूठी छटा के दिव्य दर्शन प्राप्त हुए । ऐसे दिव्य स्थान के निर्माण के लिए उन्होंने संस्थापक डॉ. एस.पी.गुप्ता तथा अध्यक्षा शशि गुप्ता को शुभकामना दी ।
सैनिक,अर्धसैनिक कल्याण(स्वतन्त्र प्रभार) एवं सामाजिक न्याय अनुसूचित जाति पिछड़ा वर्ग कल्याण मन्त्रालय के माननीय मन्त्री ओम प्रकाश यादव ने कामधेनु गोधाम एवं आरोग्य संस्थान का अवलोकन करने के पश्चात् डॉ. एस.पी.गुप्ता तथा अध्यक्षा शशि गुप्ता की मेवात जैसे पिछड़े क्षेत्र में स्थापित करने के लिए उनकी भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा सभी से अनुरोध किया कि वे स्वास्थ्यलाभ के लिए वर्ष में एक बार अवश्य पधारें । उन्होंने कहा कि मन्त्रिमण्डल में गोवंश के संरक्षण पर विचार चल रहा है जिसका परिणाम आप सब को शीघ्र ही देखने को मिलेगा । हम सर्वप्रथम क्षेत्रीय लोगों के साथ मिलकर नन्दी गोशालाएं बनाने की ओर ध्यान देंगे जिससे रास्ते में होने वाले खतरे तथा अन्य कुकृत्यों को रोका जा सके । उन्होंने इस अवसर पर कामधेनु आरोग्य संस्थान के कार्यों को गति देने के लिए अपने डिस्क्रिरी फंट से ग्यारह लाख रुपये देने की घोषणा की ।
अन्त में अध्यक्षा शशि गुप्ता ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं अन्य सभी महानुभावों का कामधेनु प्रांगण में पधारने पर हार्दिक धन्यवाद किया तथा मुख्य अतिथि को विशेषकर उनके सरल स्वभाव तथा गोवंश के प्रति उनकी कटिबद्धता के लिए उन्हें साधुवाद दिया ।
इस अवसर पर आशा मिश्रा विष्णु भगवान, पूर्व चीफ इंजीनियर डी.एच.बी.वी.एन रामेश्वर दास जैन कैथल, विश्वेश भारद्वाज गुरुग्राम, आशीष ,गीतकार राजेश, अंकित जैन, सीमा सिंघल, विपिन यादव , डॉ. ओमप्रकाश हयातपुर गुरुग्राम, राहुल अग्रवाल दीप होटल पानीपत, हिन्दू सेना से ईश्वर हिन्दु, धीरज हिन्दु, दीपक, किशन, कार्तिक, नितेश वशिष्ठ, वीरेश, राहुल राघव, अशोक बंसल, दीपचंद फौजी, शुभम पाण्डेय, सचिन राघव, चन्द्र देव स्वामी, सुमित अंजना, दीपक सैनी, श्रीराम सैनी, सचिन अंजना, बिस्सर से सुखबीर सिंह, मुकेश शर्मा, बिशन प्रधान,गुटार पंच, बलवान सिंह, भगवत शर्मा, अत्तर सिंह नंबरदार, ईश्वर हवलदार, कृष्ण हवलदार, बलजीत, गिरिराज पहलवान, छुट्टन मास्टर, तावडू से पवन गुप्ता, शुभम सहित क्षेत्रीय गांवों के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
वार्तालाप में शामिल हों