थाना सूरजकुंड क्षेत्र में सरेआम चल रहे अवैध अहाते तथा पृथला में दो अवैध शराब की दुकानों पर छापेमारी
मुख्यमंत्री उड़न दस्ता फरीदाबाद द्वारा थाना सूरजकुंड क्षेत्र में सरेआम चल रहे अवैध अहाते तथा पृथला में दो अवैध शराब की दुकानों पर एक साथ कि कार्यवाही मुख्यमंत्री उड़नदस्ता फरीदाबाद शाम को गुप्त सूचनाओं के आधार पर हेरिटेज बैंक्विट हॉल के सामने बने शराब ठेके के साथ अवैध रूप से चल रहे एक आहते तथा छपरौला मोड़ पृथला और फ्रेट रेल कॉरिडोर के पुल के पास पृथला में दो अलग-अलग शराब के अवैध ठेकों/ दुकानों को आबकारी विभाग के अधिकारियों और स्थानीय पुलिस टीम के साथ तीन अलग अलग टीमें गठित गठित करके छापा मारा गया। सहायक उप निरीक्षक महेंद्र सिंह व मुख्य सिपाही बृजेश कुमार मुख्यमंत्री उड़न दस्ता फरीदाबाद द्वारा आबकारी निरीक्षक धीरेंद्र सिंह व स्थानीय पुलिस के साथ औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मौके पर करीब 15 से 20 आदमी मौके पर शराब पीते हुए पाए गए। मौके पर खाने-पीने की व बैठने की पूरी व्यवस्था थी। मौका पर हाजिर मिले व्यक्ति से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम अरुण पुत्र प्रेम भड़ाना गांव अनंगपुर फरीदाबाद बताया। जिसने बताया की इस अहाता का संचालक राकेश कुमार बंसल ऊर्फ डिंपल है हम तो यहां नौकरी करते हैं आबकारी विभाग के निरीक्षक धीरेंद्र द्वारा शराब पिलाने बारे वैध अनुमति पेश करने बारे कहा। लेकिन मौका पर वह कोई वैध अनुमति पेश नही कर सका। जिसके द्वारा लोगो को झूठा आश्वासन देकर यहां पर अवैध रूप से शराब पिलाई जा रही थी इसके सम्बंध में आबकारी निरीक्षक धीरेंद्र द्वारा थाना सूरजकुंड फरीदाबाद में लिखित में शिकायत देकर अभियोग अंकित कराया जा रहा है। कार्यवाही पुलिस अमल में लाई जा रही है। जगदीश चन्द निरीक्षक व सतबीर सिंह उप निरीक्षक मुख्यमंत्री उड़नदस्ता फरीदाबाद द्वारा जिले सिंह आबकारी निरीक्षक, पलवल तथा स्थानीय पुलिस थाना गदपुरी के साथ संयुक्त रूप से छपरौला मोड़, पृथला पर एक अवैध शराब के ठेके पर रेड की गई। इस अवैध शराब के ठेके पर कृष्ण निवासी गांव छपरौला थाना गदपुरी जिला पलवल हाजिर मिला, जिसने महेश निवासी पृथला की दुकान किराये पर लेकर अवैध रूप से शराब बेची जा रही थी। जिससे आबकारी निरीक्षक द्वारा इस स्थान पर शराब बेचने बारे वैध लाइसेंस की मांग की गई जो पेश नहीं कर सका। चेकिंग पर इस स्थान पर अंग्रेजी व देशी शराब के 26 अद्धा व 56 पव्वा व शराब बिक्री के 350/- बरामद हुए। इस संबंध में जिले सिंह आबकारी निरीक्षक पलवल की शिकायत पर स्थानीय पुलिस थाना गदपुरी में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग अंकित कराया जा रहा है। आरोपी कृष्ण मौका से ही काबू करके बरामद शुदा सहित स्थानीय पुलिस के हवाले किया गया। फरीदाबाद से कमल कांत शर्मा की रिपोर्ट। इसका खुलासा करते हुए मुख्यमंत्री उड़नदस्ता डीएसपी राजेश चेची ने बताया कि #hnnews #subscribe #memes #abstractart #arttutorial #beautyface #beautyyoutubers #bestyoutubers #cook #hodalnews
वार्तालाप में शामिल हों