पलवल / हसनपुर ुलिस द्वारा जारी अवैध हथियार धारकों की धरपकड़ के विशेष अभियान तहत हसनपुर थाना पुलिस ने अवैध हथियार एक देसी कट्टा सहित एक आरोपी को किया गिरफ्तार
पलवल पुलिस द्वारा जारी अवैध हथियार धारकों की धरपकड़ के विशेष अभियान तहत हसनपुर थाना पुलिस ने अवैध हथियार एक देसी कट्टा सहित एक आरोपी को किया गिरफ्तार
पलवल /हसनपुर :30 -जुलाई।
कमल कांत शर्मा (एच एन न्यूज़)
पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार लोकेंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक पलवल के कुशल मार्गदर्शन एवं निर्देशन में जिला पुलिस द्वारा एक विशेष अभियान अवैध हथियार धारकों की धरपकड़ के संबंध में चलाया हुआ है। इसी मुहिम के अंतर्गत हसनपुर थाना पुलिस ने एक आरोपी को अवैध हथियार देसी कट्टा सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
इस विषय में जानकारी देते हुए हसनपुर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार ने बताया कि थाना में तैनात उप निरीक्षक विजयपाल के नेतृत्व में गठित टीम ने विश्वसनीय सूत्र की सूचना के आधार पर थाना अंतर्गत गाँव फाटनगर के अड्डा पर जाने के इंतजार मे खडे आरोपी दुष्यन्त पुत्र मेघश्याम निवासी फाटनगर थाना हसनपुर जिला पलवल को अवैध हथियार एक देसी कट्टा सहित धर दबोचने में सफलता हासिल की। बरामद अवैध हथियार बारे आरोपी कोई लाईसैस पेश नही कर सके। बरामद अवैध हथियार को कब्जे में लेकर थाना हसनपुर में आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है जिससे बरामद अवैध हथियार स्त्रोत्र बारे गहनता से पूछताछ जारी है। आरोपी को आज पेश अदालत किया जाएगा
वार्तालाप में शामिल हों