क्राइम ब्रांच पलवल ने सचिन ब्लाइंड मर्डर मामले का किया पर्दाफाश, वारदात में शामिल चार आरोपी गिरफतार
पलवल एसपी पलवल लोकेंद्र सिंह के कुशल निर्देशन में पलवल पुलिस को मिली बड़ी सफलता क्राइम ब्रांच पलवल ने सचिन ब्लाइंड मर्डर मामले का किया पर्दाफाश, वारदात में शामिल चार आरोपी धरे एडिशनल एसपी पलवल जसलीन कौर आईपीएस ने आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि एसपी पलवल लोकेंद्र सिंह के कुशल मार्गदर्शन में जिला पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है, इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच पलवल प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद इलियास की टीम ने गांव भैंसरावली, फरीदाबाद निवासी सचिन ब्लाइंड मर्डर केस का पर्दाफाश करते हुए वारदात मे शामिल चार आरोपियों को धर दबोचने मे सफलता हासिल की है। पुलिस मामले की पूरी गहराई से जांच कर रही है। एडिशनल एसपी ने पूरे प्रकरण के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 14/15 जुलाई 2023 की रात्री को शहर थाना पुलिस को रात सूचना प्राप्त हुई थी कि गांव आल्हापुर के समीप पातली रोड पर एक युवक की हत्या कर दी गई है। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जिला नागरिक अस्पताल पहुंचाया। मृतक युवक के पास मिले कागजातों के आधार पर उसकी पहचान गांव भैंसरावली के रहने वाले सचिन के रूप में हुई। इसके बाद उन्होंने तुरंत सचिन के स्वजन को सूचित किया। इस संबंध में मृतक सचिन के पिता खेमचन्द ने शिकायत दर्ज कराई कि उसका 30 वर्षीय लडका सचिन गांव से पलवल जाने बारे कहकर अपनी मोटरसाइकिल लेकर चला गया था। जो हमे शहर थाना पुलिस से सूचना प्राप्त हुई कि सचिन को किसी ने गोली मार कर हत्या कर दी है। शहर थाना पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी पलवल लोकेंद्र सिंह के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में कार्य करते हुए सीआईए पलवल मे तैनात उप निरीक्षक शहीद अहमद के नेतृत्व में गठित जांच इकाई ने वारदात में शामिल एक आरोपी सुमित कन्नौजिया पुत्र शिवराम निवासी गांव सिही सैक्टर-8 फरीदाबाद को बस अडडा पलवल से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। आरोपी को पेश अदालत कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। रिमांड अवधि के दौरान दिनांक 28 जुलाई 2023 को दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की आरोपी की पहचान अनुज पुत्र अमरसिंह निवासी मंघावली थाना तिगांव फरीदाबाद व मनोज पुत्र रामअवतार निवासी मिर्जापुर अजिगांव थाना औरास जिला उन्नाव (यू0पी0) हालाबाद सैक्टर 8 सीही फरीदाबाद के रूप में हुई है। इसके उपरांत आज दिनांक 30 जुलाई 2023 को वारदात में शामिल चौथे आरोपी को जांच इकाई द्वारा गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान निशु त्यागी पुत्र सुरेश निवासी भूडासर के रूप में हुई है पूछताछ में आरोपियों ने पुरानी रंजिश को लेकर बदला लेने की नियत से वारदात को अंजाम देना कबूल किया। जांच से पता चला है कि आरोपियों के तार नीरज फरीदपुरिया गैंग से जुड़े हैं। आरोपियों को आज पेश अदालत कर रिमांड पर लिया जाएगा। फरार आरोपी जल्दी पुलिस की गिरफ्त में होगें । इस हत्याकांड का खुलासा एडिशनल एसपी पलवल जसलीन कौर आईपीएस ने प्रेस वार्ता के दौरान किया पलवल से कमल कांत शर्मा की रिपोर्ट #hnnews #subscribe #memes #abstractart #arttutorial #beautyface #beautyyoutubers #bestyoutubers #cook #hodalnews
वार्तालाप में शामिल हों