आजादी के जश्न में डूबा पूरा देश, खिरबी गांव में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस #15august
अगस्त 16, 2023
0
आजादी के जश्न में डूबा पूरा देश, खिरबी गांव में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस #15august #palwal #subscribe पलवल से संपादक जितेंद्र राठौर की रिपोर्ट स्वतंत्रता दिवस के रंग में पूरा देश रंगा हुआ है। हर ओर उत्साह और उल्लास का माहौल है। सभी लोग इस आजादी के पर्व को अपने अपने तरीके से मनाने में जुटे हैं। स्वतंत्रता दिवस के रंग में पूरा देश रंगा हुआ था। हर ओर उत्साह और उल्लास का माहौल था। सभी लोग इस आजादी के पर्व को अपने अपने तरीके से मनाने में जुटे थे। खिरबी गांव में भी लोग आजादी के जश्न में डूबे थे। गांव में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। कैप्टन प्रेम सिग सरपंच प्रतिनिधि द्वारा गांव खिरबी के सरकारी स्कूल में पहुंचकर ध्वजारोहण किया और तिरंगे की सलामी देते हुए राष्ट्रगान हुआ सरपंच श्रीमती सुंदरी देवी और श्री रूपचंद उर्फ पप्पू इस समारोह में मुख्यातिथि रहे। स्कूल के अध्यापकों द्वारा जिनका सम्मान किया गया। सरपंच श्रीमती सुंदरी देवी ने गांव को स्वच्छ स्वस्थ और समृद्ध बनाने की शपथ ली। बच्चो को भविष्य में आगे बड़ने के लिए सरपंच श्रीमती सुंदरी देवी ने बच्चो को प्रेरित किया। सरपंच व पंच गांव के मुख्य अतिथि गण द्वारा बच्चो को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। बच्चों का उत्साह बड़ाने के लिए योग प्रतियोगिता भी रखी गई इस प्रोग्राम का नेतृत्व समाज सेवी मोहन द्वारा किया गया। #subscribe #memes #abstractart #arttutorial #hnnews #beautyface #bestyoutubers #cook #beautyyoutubers #hodalnews
Thanks You for visit www.hodalnews.com