पलवल.28 अगस्त।
जितेंद्र कुमार.
पुलिस प्रवक्ता संजय कादियान द्वारा कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार माननीय पुलिस महानिदेशक हरियाणा शत्रुंजीत कपूर एवं पुलिस महानिरीक्षक यातायात एवम हाइवे हरियाणा हरदीप सिंह दून के दिशानिर्देशों अनुसार सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने व हादसो से बचाने हेतु लेन चेंज व अंडर एज वाहन चलाने वालों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक पलवल लोकेंद्र सिंह आईपीएस के कुशल निर्देशन में एक विशेष अभियान चलाया गया है। यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई है तथा साथ ही उन्हें यातायात नियमों की पालना करने बारे प्रेरित किया गया है।
यातायात थाना पलवल प्रभारी उप निरीक्षक प्रीतम सिंह ने बताया कि मोटर वाहन अधिनियम के तहत लेन चेंज व अंडर एज वाहन चलने वालो के तथा ट्रैफिक नियमो की अवेहलना करने वालों के खिलाफ आज जिला पलवल मे 7 जगहो पर पुलिस टीमो को तैनात किया गया। जिनके द्वारा गलत लेन चेंज वाहन चलाने वाले 25 व अंडरेज वाहन चलाने वाले 2 वाहन चालको के चालान काटे गए है। जो ट्रैफिक पुलिस द्वारा कुल 27 चालान काटे गए है।
जिला पुलिस की तरफ से आमजन से अपील है कि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने व वाहनो को सुचारू रूप से आवागमन हेतू यह जरूरी है कि वे सभी यातायात नियमों का पालन करे। निर्धारित लेन मे ही वाहन चलाए। अंडरेज बच्चों को वाहन चलाने को ना दें, निर्धारित गति सीमा पर ही अपना वाहन चलाएं। इसके अतिरिक्त पलवल पुलिस द्वारा शहर मे बिना नम्बर प्लेट या बिना हाई सिक्योरिटी के नंबर प्लेट वाहन, बिना हेलमेट, ट्रिपल राइडिंग, गलत पार्किंग मे वाहन मिले तो यातायात पुलिस द्वारा उनका चालान किया जाएगा। जिला पुलिस का सहयोग करें। ट्रैफिक नियमों का पालन करें और सुरक्षित रहे।
Thanks You for visit www.hodalnews.com