हिंदू संगठनों द्वारा 28 अगस्त को नूंह में प्रस्तावित जलाभिषेक ब्रजमंडल धार्मिक यात्रा को लेकर पलवल पुलिस अलर्ट मोड पर,किए व्यापक पुलिस प्रबंध: पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह
हिंदू संगठनों द्वारा 28 अगस्त को नूंह में प्रस्तावित जलाभिषेक ब्रजमंडल धार्मिक यात्रा को लेकर पलवल पुलिस अलर्ट मोड पर,किए व्यापक पुलिस प्रबंध: पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह
जिला नूह मे पहले से ही धारा 144 सीआरपीसी लागू, किसी भी स्थिति से निपटने के लिए जिला पलवल में भी हुई धारा 144 सीआरपीसी लागू
पलवल.26 अगस्त।
जितेंद्र कुमार.
पुलिस प्रवक्ता संजय कादियान द्वारा कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार पलवल जिला के एसपी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद एवं अन्य दलों के द्वारा दिनांक 28 अगस्त 2023 को नूंह में प्रस्तावित जलाभिषेक ब्रजमंडल धार्मिक यात्रा के संबंध में स्थानीय नूंह प्रशासन ने 3 से 7 सितंबर तक नूंह में आयोजित होने वाली जी20 शेरपा की बैठक और 31 जुलाई को हुई घटना के बाद कानून व्यवस्था बनाये रखने के मद्देनजर यात्रा के आयोजकों को अनुमति प्रदान नहीं की गईं है।
जिला प्रशासन नूह द्वारा पहले ही धारा 144 लगाई हुई है। जो अब किसी भी स्थिति से निपटने के लिए जिला पलवल में भी माननीय जिलाधीश पलवल द्वारा धारा 144 सीआरपीसी लागू की गईं है, जिसके तहत व्यक्ति इकट्ठा नहीं हो सकते। प्रस्तावित ब्रजमंडल धार्मिक यात्रा को ध्यान में रखते हुए पलवल पुलिस भी पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। नूह जाने वाले संभावित मार्गो का चयन करके जिला पुलिस द्वारा 20 नाके स्थापित किए गए हैं। स्थिति को देखते हुए आमजन से अपील है कि इस प्रस्तावित ब्रजमंडल धार्मिक यात्रा मे शामिल होने से बचे अन्यथा आप कानूनी कार्रवाई के शिकार हो सकते हैं। जिला पलवल में कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पलवल पुलिस के 800 जवानों के अतिरिक्त आर ए एफ व आईआरबी बल की 6 कंपनियां तैनात की हुई हैं । जिनकी कमान 3 एडिशनल एसपी एवं 5 डीएसपी द्वारा संभाली हुई है। जिला में पुलिस बल द्वारा लगातार फलैग मार्च निकाला जा रहा है और लोगों से अमन व चैन बनाए रखने की अपील की जा रही है।
एसपी ने बताया कि इससे पूर्व नूह में हुई हिंसा को लेकर जिला पलवल में भी दंगाईयों के खिलाफ धार्मिक भवनो मे तोड़फोड़ एवं सौहार्द को ख़राब करने सम्बंधित की गईं आपराधिक गतिविधियों के सम्बन्ध मे अलग -अलग थानो मे 23 मामले दर्ज किए गए, जिनमें पांच आरोपियों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है। आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु सर्च ऑप्रेशन चलाया जा रहा है । सर्च ऑपरेशन के दौरान किसी भी निर्दोष व्यक्ति को डरने की जरूरत नहीं है। उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक ने कड़े शब्दों में कहा है कि कोई भी व्यक्ति किसी भी तरह की झूठी खबर धार्मिक भावनाएं भड़काने वाली, धर्म जाति, वर्ग विशेष पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाली, भ्रामक जानकारी फैलाने वाली, जनभावना को आहत करने वाली, लोक शांति भंग करने वाली पोस्ट, फोटो या वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉरवर्ड या शेयर बिल्कुल ना करें। ऐसे लोगो पर पुलिस खुफिया तंत्र, मुखबर तंत्र और साइबर पुलिस द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इत्यादि पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। साथ ही अपील की है कि आमजन फेक न्यूज/ भ्रामक खबरों/ अफवाह फैलाने वालों के बहकावे में ना आए। कानून को अपने हाथ में नहीं लें। कानून व्यवस्था खराब करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा।
वार्तालाप में शामिल हों