जिला राजस्व अधिकारी और एनआईसी के डीआईओ से निवेदन के बावजूद शून्य ही हासिल हुआ है
फरीदाबाद. 31 अगस्त।
जितेंद्र कुमार.
वरिष्ठ समाजसेवी एवं हरियाणा प्रॉपर्टी कंसल्टेंट्स फेडरेशन के प्रदेश महासचिव गुरमीत सिंह देओल ने बताया कि कभी सर्वर डाउन तो कभी हुड्डा की साइट बंद हो जाती है कभी हाउसिंग बोर्ड की साइट तो कभी आधार की साइट तो कभी ओटीपी आने बंद हो जाते हैं। इस तरह आए दिन डिजिटल इंडिया का जनाजा निकला हुआ दिखाई देता है। दूर-दराज से आए हुए सैकड़ो महिला पुरुष प्रतिदिन परेशान होते हैं लेकिन शाम को देर तक दस्तावेज पंजीकरण का कार्य चलता रहता है और वर्किंग्स ओवर में यानी कार्य समय के दौरान कोई भी काम करवाना टेढ़ी खीर बन चुका है। इस विषय में कई बार जिला राजस्व अधिकारी बिजेंद्र राणा और एनआईसी के डीआईओ एल.एन मित्तल से निवेदन किया जा चुका है सेक्टर 65 के रियल एस्टेट कारोबारी अंकित मलिक एवं कपिल जिंदल ने बताया कि, पिछले दो महीनों में लगभग तीन बार वरिष्ठ भाजपा नेता एवं कैबिनेट मंत्री हरियाणा सरकार पंडित मूलचंद शर्मा के बड़े भाई एवं समाजसेवी टिप्पर चंद शर्मा के संज्ञान में भी इस समस्या को लाया जा चुका है लेकिन समाधान के नाम पर शून्य ही हासिल हुआ है। सब एक दूसरे पर जिम्मेदारी डालकर यह कह देते हैं कि मेरी जानकारी में नहीं है। अभी पता करवाता हूॅं। उसके बाद सभी के फोन बंद हो जाते हैं। देर शाम सब कुछ ठीक-ठाक हो जाता है और लालच की वशीभूत मोटा सारे काम सुचारू ढंग से होने लगते हैं।
Thanks You for visit www.hodalnews.com