Type Here to Get Search Results !

हरियाणा

क्‍या है बैंक का वो टेक्निकल फॉल्‍ट? ज‍िससे नीलामी होने से बच गया सनी देओल का बंगला


Bank Of Baroda: नोट‍िस वापस होने के कारण को लेकर राजनीत‍िक हलकों में भी चर्चा हो रही है. लेक‍िन बैंक की तरफ से कहा गया टेक्‍न‍िकल फॉल्‍ट के चलते नीलामी के नोट‍िस को वापस ल‍िया गया है. आख‍िर क्‍या है वह टेक्‍न‍िकल फॉल्‍ट आइए जानते हैं?

Sunny Deol Villa: फिल्म गदर-2 ने लंबे समय बाद बॉक्‍स ऑफ‍िस पर धमाल मचा द‍िया है. जानकारों को उम्‍मीद है क‍ि फ‍िल्‍म जल्‍द 500 करोड़ रुपये के क्‍लब में शाम‍िल हो सकती है. लेक‍िन इस खबर के बीच बॉलीवुड स्‍टार सनी देओल (Sunny Deol) के ल‍िए परेशान करने वाली खबर आई. हालांक‍ि वह उससे जल्‍द बाहर भी न‍िकल आए. मामला था सनी देओल के मुंबई स्‍थ‍ित बंगले की नीलामी से जुड़ा हुआ. जी हां, बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने नीलामी के लिए जारी क‍िये गए नोट‍िस को टेक्‍न‍िकल फॉल्‍ट बताते हुए वापस ले ल‍िया है.

24 घंटे में ही वापस ले ल‍िया गया नोट‍िस

दरअसल, प‍िछले द‍िनों पब्‍ल‍िक सेक्‍टर के बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने सनी देओल के मुंबई में जुहू स्थित विला की नीलामी के ल‍िए नोटिस जारी किया था. लेक‍िन बैंक की तरफ से इसे 24 घंटे में ही वापस ले ल‍िया गया. नोट‍िस वापस होने के कारण को लेकर राजनीत‍िक हलकों में भी चर्चा हो रही है. लेक‍िन बैंक की तरफ से कहा गया टेक्‍न‍िकल फॉल्‍ट के चलते नीलामी के नोट‍िस को वापस ल‍िया गया है. आख‍िर क्‍या है वह टेक्‍न‍िकल फॉल्‍ट आइए जानते हैं?

56 करोड़ रुपये का बैलेंस बाकी
बैंक की तरफ से जारी नोटिस के अनुसार सनी देओल पर करीब 56 करोड़ रुपये का बैलेंस है. लेक‍िन बैंक की तरफ से बंगले का रिजर्व प्राइस 51.43 करोड़ रुपये तय क‍िया गया है. बैंक का यह भी कहना है क‍ि सनी देओल ने बकाया का भुगतान करने के ल‍िए संपर्क क‍िया है. इसके अलावा बैंक ने नोट‍िस वापस लेने के पीछे दो तकनीकी कारण भी बताएं हैं. बैंक की तरफ से कहा गया क‍ि पहला कारण यह क‍ि इसमें कुल बकाये में यह ज‍िक्र नहीं क‍िया गया था क‍ि सनी देओल से कुल क‍ितनी रकम की वसूली की जानी है.

बैंक की तरफ से दूसरे फॉल्‍ट के तौर पर बताया गया क‍ि सेल नोटिस सिक्योरिटी इंटरेस्ट (इनफोर्समेंट) रूल्स 2002 के नियम 8 (6) के अनुसार प्रॉपर्टी के सांकेतिक कब्जे (symbolic possession) पर आधारित था. बैंक की तरफ से कहा गया क‍ि 1 अगस्त, 2023 को फ‍िज‍िकल पजेशन के ल‍िए आवेदन क‍िया था. लेक‍िन यह अभी तक अप्रूव नहीं हुआ है. फिजिकल पजेशन के बाद ही इसकी बिक्री की प्रक्रिया शुरू की जा सकेगी.

आपको बता दें बैंक ऑफ बड़ौदा की तरफ से 19 अगस्त को सनी देओल के जूहू स्‍थ‍ित बंगले सनी विला (Sunny Villa) की नीलामी के ल‍िए नोट‍िस जारी क‍िया गया था. नोट‍िस के अनुसार यह नीलामी 25 सितंबर को होनी थी. लेक‍िन इससे पहले ही नोट‍िस को बैंक ने 21 अगस्त को वापस ले लिया. कांग्रेस की तरफ से इस पर सवाल भी उठाए गए थे.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Bottom Post Ad

Hollywood Movies