Palwal Crime हथीन थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार के अनुसार मामले में अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। अभी तक आरोपितों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और जिला नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया है। एसएफएल टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं।
शव के पास मिले देशी कट्टा और जिंदा कारतूस
मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पलवल, हथीन थाना अंतर्गत गांव खिल्लूका में 25 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक युवक का शव गांव के समीप बने खेतों पर मिला है। शव के पास देशी कट्टा और जिंदा कारतूस भी मिले हैं। हथीन थाना पुलिस ने मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हथीन थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार मामले में गांव खिल्लूका के रहने वाले जलालु ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उसका पुत्र वारिस उर्फ काला चालक का कार्य करता था। बीती 23 अगस्त को उसका बेटा वारिस उर्फ काला पुन्हाना अपनी ससुराल गया था। शाम को वारिश अपनी ससुराल से घर लौटा था।
सूचना पर पहुंची पुलिस
वारिस अपने साथ लाए कपड़ों के बाग और मोटरसाइकिल को घर पर खड़ी कर गया और कुछ देर बाद कहीं चला गया। इसके बाद शाम को करीब साढ़े चार बजे ग्रामीणों ने बताया कि वारिश का शव गांव स्थित खेतों पर पड़ा हुआ है। सूचना पाकर वह तुरंत मौके पर पहुंचे और देखा कि उसके बेटे वारिश के सिर में गोली लगी हुई है और वह मृत अवस्था में है। उन्होंने तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी।
शिकायतकर्ता के अनुसार शव के पास उन्हें एक देसी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस भी मिले हैं। उसके पुत्र की किसी ने हत्या की है। मृतक के पिता ने जल्द से जल्द आरपितों का पता लगाने की मांग की है।
हथीन थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार के अनुसार मामले में अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। अभी तक आरोपितों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और जिला नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया है। एसएफएल टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं।
Thanks You for visit www.hodalnews.com