कामधेनु परिवार द्वारा रक्षाबंधन की बधाई:आयुर्वेद एवं नेचुरोपैथी को घर-घर पहुँचाने का संकल्प लें:डॉ एसपी गुप्ता
नूंह/तावडू.30 अगस्त।
जितेन्द्र कुमार.
तावडू उपमंडल के अंतर्गत गांव बिस्सर अकबरपुर स्थित कामधेनु संस्थान.के संस्थापक डॉ.एस.पी.गुप्ता ने सम्पूर्ण कामधेनु परिवार की ओर से एक दूसरे की रक्षा का संकल्प दिलाने वाले महान रक्षाबन्धन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं ।
कामधेनु आरोग्य संस्थान के संस्थापक एवं पूर्व आईएएस डॉ. एस.पी.गुप्ता ने सम्पूर्ण कामधेनु परिवार की ओर से एक दूसरे की रक्षा का संकल्प दिलाने वाले महान रक्षाबन्धन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं तथा सभी से आग्रह किया कि इस पावन पर्व पर भाई बहन सहित संपूर्ण परिवार एवं समाज के स्वास्थ्य लाभ हेतु के.ए.डब्ल्यू.एस(कामधेनु आरोग्य वैलनेस संस्थान) पहुँचे तथा आयुर्वेद एवं नेचुरोपैथी को घर-घर पहुँचाने का संकल्प लें।
अगली कड़ी में पूर्व आई ए एस डॉक्टर एसपी गुप्ता ने बताया कि भद्रा के कारण इस बार राखी का यह पर्व 30 और 31 अगस्त दो दिन मनाया जा रहा है। राखी का त्योहार हर भाई-बहन के लिए विशेष पावन त्यौहार होता है।
Thanks You for visit www.hodalnews.com