आचार्य रामगोपाल दीक्षित के दिशानिर्देश में सम्पन्न हुआ न्यूरोपैथी शिविर
नूँह/तावड़ू.27 अगस्त।
जितेंद्र
तावडू उपमंडल के गाँव बिस्सर अकबरपुर स्थित कामधेनु संस्थान में आज 27 अगस्त 2023 रविवार मासिक हवन के साथ-साथ निःशुल्क वैलनेस न्यूरोथैरेपी शिविर का आयोजन किया गया । इस अवसर पर संस्थान में मुख्य अतिथि डॉ. अरविन्द शर्मा, लोकसभा सांसद, रोहतक, अध्यक्ष विपुल गोयल, पूर्व कैबिनेट मन्त्री, हरियाणा सरकार, मुख्य वक्ता सीए मधुप अग्रवाल, संस्थापक सदस्य, अर्शदीप फाउंडेशन, यूनाईटेड किंगडम, विशिष्ट अतिथि श्रीनारायण अग्रवाल, राष्ट्रीय अध्यक्ष, गौ ग्राम योजना, वैलनेस न्यूरोथैरेपी शिविर के आयोजक आचार्य रामगोपाल दीक्षित जाने-माने न्यूरोथैरेपी विशेषज्ञ, आरोग्य पीठ, पटेल नगर, दिल्ली, राकेश शर्मा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकरणी सदस्य एवं हरियाणा राज्य और देश के अनेक महानुभाव उपस्थित रहे।
सर्वप्रथम डॉ.एस.पी.गुप्ता ने हवन का शुभारम्भ किया। हवन का संचालन आदर्श गर्ग तावडू ने किया ।
हवन प्रथा के अनुसार अगस्त मास में प्रमुख रूप से राहुल मेहता,डॉक्टर एस पी गुप्ता, संजीव अग्रवाल, अनन्या अग्रवाल, पायल गुप्ता,स्मृति द्विवेदी,दीपिका द्विवेदी के जन्मदिवस,युगपुरुष अटल बिहारी वाजपेयी तथा अवध बिहारी दुबे की पुण्यतिथि, चंद्रयान-3 के चाँद पर पहुचने पर एवं स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना हेतु अग्नि देव को आहुति अर्पित की गई ।
संस्थान के महामंत्री प्रियंक गुप्ता ने कार्यक्रम का प्रारंभ करते हुए स्वागत कार्यक्रम में डॉ. अरविन्द शर्मा का स्वागत डॉ. एस.पी.गुप्ता, ऊषा गर्ग, दिनेश गुप्ता, बिस्सर गाँव के सरपंच राजबीर शर्मा तथा अन्य ग्रामवासियों ने, विपुल गोयल का स्वागत प्रियांक गुप्ता, आचार्य मनीष शर्मा तथा अनुपम गुप्ता ने, सीए मधुप अग्रवाल का स्वागत रुचिर गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्षक दीपक जैन माधेपुरिया एवं प्रमोद गर्ग ने, आचार्य रामगोपाल दीक्षित का स्वागत शशि गुप्ता, मृदुला अग्रवाल एवं अंकित जैन ने, श्रीनारायण अग्रवाल का स्वागत पवन जैन कैथल एवं योगेश गुप्ता एवं मीडिया सलाहकार सुनील कुमार जांगड़ा ने पुष्प माला, कामधेनु स्मृति चिन्ह एवं संस्थान मे पंचगव्यो से निर्मित उत्पादों का गिफ्ट पैक भेंट करके किया।
संस्थान के संस्थापक डॉ एस. पी. गुप्ता ने सभी अतिथियों का परिचय करवाते हुए गोधाम के कार्यक्रम में आने के लिए धन्यवाद किया एवं कामधेनु संस्थान के अन्तर्गत कामधेनु आरोग्य वैलनेस संस्थान(के.ए.डब्ल्यू.एस) के विषय में तथा उसमें संचालित कार्यों के बारे में सभी अतिथियों को विस्तार से बताया।
डॉ.अरविन्द शर्मा ने अपने वक्तव्य में कहा कि समय दूर नहीं जब भारत देश हिन्दू राष्ट्र बनेगा । उन्होंने सभी से कामधेनु संस्थान में हो रही योग एवं आयुरवैदिक चिकित्सा का भरपूर लाभ लेने की अपील की । उन्होंने बताया कि गौ माता से हमे दूध, दही, छाछ, घी के अलावा भी अन्य उत्पाद जो गौ मूत्र एवं गोबर से बनते है जैसे गौ अर्क, दवाई, धूप, बायो गैस एवं अब तो सी.एन.जी भी बनती है । 2047 के आत्मनिर्भर भारत बनने मे गौ माता का भी बड़ा योगदान एवं आशीर्वाद रहेगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व कैबिनेट मन्त्री विपुल गोयल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जबसे देश की कमान संभाली हैं तब से चिकित्सा पद्धति में देश ने बहुत तरक्की की हैं और केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओ के माध्यम से गौ सेवा से जुड़े संस्थानों कों भी आगे बढ़ाने का काम किया हैं।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि पुरे प्रदेश में जितने भी आयुर्वेदिक एवं नैचुरोपैथिक चिकित्सा संस्थान है उन्हें एलोपैथिक हॉस्पिटल की तरह विकसित करने का काम करने की आवश्यकता पर जोर दिया ।
पूर्व मंत्री ने इस मोके पर कहा कि ज़ब कोरोना महामारी के दौरान पूरा विश्व जूझ रहा था तब भारतीय चिकित्सा पद्धति ने करोड़ो लोगों की जान बचाई और अपने देश की दवा अन्य देशो में भेजकर वहा के लोगों की जान भी बचाई । इस तरह हमारे भारत का नाम विश्व के पटल पर चमकाने का काम हमारे चिकित्सा संस्थानों ने किया हैं जिसके लिए पूर्व मंत्री ने सबको बधाई भी दी।
सीए मधुप अग्रवाल ने कहा कि वे यूनाईटेड किंगडम मे अर्शदीप फाउंडेशन के माध्यम से सनातन धर्म के बारे मे लोगों को जागरूप करने का प्रयास कर रहे है जिसमे उन्होंने सभी से अपना सायोग देने की अपील करी ।
गौ-ग्राम योजना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनारायण अग्रवाल ने अपने वक्तव्य में कहा कि वे प्रयास कर रहे है कि सभी किसानों को दूध न देने वाली गाय से उनके गोबर एवं मूत्र से उत्पाद जैसे धूप, खाद, गौ अर्क इत्यादि बनाने के लिए प्रेरित कर रहे है जिससे सड़कों पर से बेसहारा गाय को कम करने मे सहायता मिल सके । इस क्षेत्र मे मिली सफलता का विवरण भी दिया ।
वैलनेस न्यूरोथैरेपी शिविर के आयोजक आचार्य रामगोपाल दीक्षित ने कहा कि न्यूरोथैरेपी एक ऐसा विज्ञान है जो हमारे शरीर के ढांचे एवं अंदरूनी रसायनों को बैलेंस करने का कार्य करते है । उन्होंने बताया हमारे ऋषि कहते है कि हमारा शरीर अर्धनारीश्वर की तरह आधा शरीर ठंडा एवं आधा गरम होता है । यहाँ तक कि एक सैल का डीएनए भी आधा ऐसिडिक एवं आधा अलकलाइन है यानि आधा गर्म एवं आधा ठंडा । नाभि जो लगभग सभी नाड़ियों का केंद्र है उसमे अगर गड़बड़ हो जाए तो सैकड़ों बीमारी हो सकती है । इसलिए उन्होंने न्यूरो पेथि से बिना खर्च किये अनेकों रोग चिकित्सा करवाने की जोरदार अपील की ।
अन्त में अध्यक्षा शशि गुप्ता ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं अन्य सभी महानुभावों का कामधेनु प्रांगण में पधारने पर हार्दिक धन्यवाद किया तथा मुख्य अतिथि को विशेषकर उनके सरल स्वभाव तथा गोवंश के प्रति उनकी कटिबद्धता के लिए उन्हें साधुवाद दिया ।
इसके उपरांत मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों ने कामधेनु आरोग्य वेलनेस संस्थान (केएडब्ल्यूएस) एवं कामधेनु गोधाम का अवलोकन किया । गौ वंश को सवामणि एवं चारा अर्पित किया । मुख्य अतिथि एवं उनकी धर्मपत्नी रीता शर्मा ने आम के पौधे लगाए।
इस अवसर पर रीता शर्मा पत्नी डॉ अरविन्द शर्मा, तेजपाल बिस्सर, डॉ गौतम देव सूद दंत चिकित्सक, विभोर कुमार, विवेक सहगल, दिनेश गोयल हिसार, आशा विष्णु भगवान, दिनेश गुप्ता एवं धर्मपत्नी मधु गुप्ता अशोक विहार, नवीन, बी पी सिंह चंद्रवारी द्वारका,एडवोकेट कुलदीप सहरावात दिल्ली, राज मनचन्दा. बृंदावन गोशाला व देश के अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
इस वैलनेस न्यूरोथैरेपी शिविर में जाने-माने न्यूरोथैरेपी सलाहकार आचार्य रामगोपाल दीक्षित एवं केईडब्ल्यूएस के विख्यात चिकित्सक डॉ बिनीत सिंह तथा उनकी टीम द्वारा सेवाएं दी गई और लगभग 25 पुरुष एवं महिलाओं ने स्वास्थ्य लाभ उठाया ।
Thanks You for visit www.hodalnews.com