Hodal News, होडल न्यूज़ Latest News in Hodal (Local Videos) | Hodal की ताज़ा ख़बरें
⏳ ताज़ा खबरें लोड हो रही हैं...

पलवल-यातायात पुलिस की ओवरलोडेड वाहनों के खिलाफ सख्ती जारी.


विशेष अभियान में 13 ओवरलोडेड वाहनों के करीब 7 लाख के किए चालान
रक्षाबंधन के पवित्र एवं अटूट त्योहार पर यातायात नियमों की पालना कर यातायात पुलिस का सहयोग करने बारे अपील- प्रीतम सिंह, यातायात थाना प्रभारी पलवल

पलवल.30 अगस्त।
जितेंद्र कुमार.

पुलिस प्रवक्ता संजय कादियान द्वारा कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार लोकेंद्र सिंह आईपीएस जिला पुलिस अधीक्षक पलवल के कुशल मार्गदर्शन में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए बीती रात्रि यातायात पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत विभिन्न स्थानों पर नाके लगाकर टीम तैनात की गई। नाकों पर ओवरलोडेड 13 वाहनों के चालान काटे गए। इन वाहनों पर करीब 7 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। चालान काटने के साथ पुलिस द्वारा चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक भी किया गया।
जिला पलवल यातायात प्रभारी उप निरीक्षक प्रीतम सिंह के अनुसार, जिला पुलिस अधीक्षक श्री लोकेंद्र सिंह और डीएसपी यातायात संदीप मोर के निर्देशन में यातायात पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने व हादसों से बचाने के लिए ओवर लोडेड, ओवर स्पीड, गलत लेन में वाहन चलाने वालों के खिलाफ विशेष अभियान लगातार चलाया जा रहा है। अभियान के तहत यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के विरुद्ध चालान कार्रवाई की गई है तथा साथ ही उन्हें यातायात नियमों की पालना करने बारे प्रेरित किया गया है।
प्रभारी थाना यातायात पलवल ने बताया कि ओवरलोडेड वाहन पर कार्रवाई करते हुई पुलिस टीम ने मोटर वाहन अधिनियम के तहत ओवर लोड वाहन चलाने वालों के खिलाफ विभिन्न स्थानों पर पुलिस टीमों को तैनात किया। इस दौरान 10 ओवरलोडेड भारी वाहन(ट्रक) व तीन ओवरलोडेड ट्रैक्टर ट्रॉली के चालान किए गए साथ ही इन वाहनों पर 6 लाख 72 हजार रुपये का जुर्माना आरटीए विभाग द्वारा लगाया गया।

प्रभारी थाना प्रीतम सिंह ने अपील करते हुए कहा कि रक्षाबंधन के पवित्र एवं अटूट त्योहार पर यातायात नियमों की पालना कर यातायात पुलिस का सहयोग करें कहीं भी अपनी वाहनों को अव्यवस्थित ढंग से खड़ा ना करें जिससे कोई अवरुद्ध पैदा हो। सभी यातायात नियमों का पालन करें। निर्धारित लेन में ही वाहन चलाए। अंडर एज बच्चों को वाहन चलाने को न दें। निर्धारित गति सीमा पर ही अपना वाहन चलाएं।