पुलिस अधिकारियों को दिए अभियोग में प्रभावी एवं त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश
पलवल/हसनपुर. 25 अगस्त।
जितेंद्र.
पुलिस प्रवक्ता संजय कादियान द्वारा कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना हसनपुर जिला पलवल क्षेत्र के अंतर्गत गुमशुदा 7 वर्षीय नाबालिक बच्चे के गांव अज़ीज़ाबाद के खेत में शव मिलने एवं हसनपुर मार्किट,जटोली रोड नजदीक ललित ज्वैलर्स दुकान से जूलरी चोरी कर दुकान मालिक वेदप्रकाश की हत्या सूचना पर तुरंत ही जिला पुलिस कप्तान पलवल लोकेंद्र सिंह आईपीएस द्वारा दोनों सीन ऑफ क्राइम का दौरा किया तथा स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक पलवल पीड़ित परिवारों से भी मिले और उन्हें आश्वासन दिया कि आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
पुलिस अधीक्षक महोदय ने घटनास्थल का दौरा कर दोनों मामलों में संबंधित संगीन धाराओं के तहत तुरंत ही अभियोग दर्ज करने के आदेश दिए। एसपी ने डीएसपी ट्रैफिक पलवल श्री संदीप सिंह मोर एवं थाना प्रबंधक हसनपुर निरीक्षक जितेंद्र सिंह को आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल तथा आस-पास के क्षेत्रों में विशेष सक्रिय होकर इन हत्याकांड को अंजाम देने वाले अपराधियों को शीघ्र ही सलाखों के पीछे भेजे जाने बारे प्रभावी निर्देश दिए। इसके अलावा अपराधियों के विरुद्ध तत्पर कार्रवाई हेतु सभी क्राइम यूनिटों को भी अलर्ट किया गया है, जिनकी टीमे संभावित जगहों पर लगातार दबिश दे रही है।
वारदातों के संबंध में प्रबंधक थाना हसनपुर निरीक्षक जितेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस कप्तान महोदय द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश अनुरूप 7 वर्षीय नाबालिक बच्चे समीर पुत्र साहिल की हत्या मामले में जाकिर पुत्र सुमेर निवासी अजीजाबाद की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 302, 201 आईपीसी एवं ज्वेलर्स वेद प्रकाश की दुकान से सोना चांदी जेवरात चोरी कर ज्वेलर्स वेद प्रकाश की हत्या मामले में मृतक के पुत्र ललित कुमार पुत्र श्री वेदप्रकाश ग्राम लीखी की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ धारा 379,302 आईपीसी के तहत अभियोग दर्ज कर लिया गया है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है अपराधी शीघ्र ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
Thanks You for visit www.hodalnews.com