Hodal News, होडल न्यूज़ Latest News in Hodal (Local Videos) | Hodal की ताज़ा ख़बरें
⏳ ताज़ा खबरें लोड हो रही हैं...

बल्लबगढ़-समाजसेवी लालाराम डागर व चौ.श्याम डागर ने कहा कि भाई राखी बंधवाकर बहनों की रक्षा करने का संकल्प लें

समाजसेवी लालाराम डागर व चौ.श्याम डागर ने कहा कि भाई राखी बंधवाकर बहनों की रक्षा करने का संकल्प लें
फ़रीदाबाद.30 अगस्त।
जितेंद्र कुमार.

समाजसेवी चौधरी लालाराम डागर और समाजसेवी चौधरी श्याम डागर झारसैंतली ने संयुक्त रूप से रक्षाबंधन पर्व की देशवासियों को बधाई दी और कहा कि रक्षाबंधन पर्व सावन महीने की पूर्णिमा तिथि पर मनाया जाता है। इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई में रक्षासूत्र बांधती हैं और आरती उतारती हैं और ज्योतिया और पंडितों के मुताबिक भद्रा के कारण इस बार राखी का यह पर्व 30 और 31 अगस्त दो दिन मनाया जा रहा है। राखी का त्योहार हर भाई-बहन के लिए बहुत खास होता है। इस पर्व का इंतजार हर बहन को बहुत बेसब्री से रहता है। इस दिन बहनें भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं। वहीं भाई राखी बंधवाकर हर संकट से बहनों की रक्षा करने का संकल्प लेते हैं। रक्षाबंधन के पावन पर्व पर लोग खुबसूरत संदेश देकर एक दूसरे को शुभकामनाएं दे रहे हैं। ऐसे में आप भी रक्षाबंधन के इस पावन पर्व पर आप सभी दोस्तों, रिश्तेदारों और प्रियजनों और मुख्य रूप से बहनों को रक्षाबंधन की बारंबार बधाई एवं शुभकामनाएं और इसी कड़ी में आगामी भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी की भी देशवासियों को बधाई दी।