Type Here to Get Search Results !

हरियाणा

आगामी 24 सितंबर 2023 को हरियाणा के होडल में पहली बार भव्य कार्यक्रम किया जा रहा है।


अखिल भारतीय राठौर युवा अधिवेशन धौलपुर राजस्थान

अखिल भारतीय राठौर युवा अधिवेशन कार्यक्रम का उदेश्य राठौर समाज के युवाओं को समाज के वर्तमान हालातों से अवगत कराने के साथ साथ राठौर समाज के युवाओं को समाज सृजन के लिए अपने बिचार प्रकट करने एवं युवाओं की भागीदारी से युवाओं के लिए राठौर युवा संघर्ष मंच भारत के रूप में एक निष्पक्ष मंच उपलब्ध कराना है !

राठौर समाज को सामाजिक गुटबाजी से बचाने एवं राठौर समाज को राजनैतिक भागीदारी, दिलाने के लिए एक पक्षपात रहित निष्पक्ष मंच चाहिए समाज सृजन के लिए अखिल भारतीय राठौर युवा अधिवेशन कार्यक्रम सामाजिक बदलाव के लिए भविष्य में नींव का पत्थर सावित होगा, इसी आशा और विश्वास के साथ चतुर्थ अखिल भारतीय राठौर युवा अधिवेशन कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 24 सितंबर 2023 रविवार को होडल में अयोजित किया जा रहा है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह राठौड़ ने कहा, आगामी समय में अखिल भारतीय राठौर युवा अधिवेशन कार्यक्रमों का आयोजन राठौर समाज के युवाओं को समाज सृजन के लिए मंच उपलब्ध कराने के कार्यक्रम के रूप में देश भर में सुचारु रूप से संचालित किये जाते रहेंगें ।

हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र राठौर ने कहा की हम राठौर समाज के युवाओं से समाज सृजन की लड़ाई में निष्पक्ष रुप से भागीदारी की आशा करते है, सामाजिक हीतों को सर्वोपरि मानकर हम सभी युवा साथियों से समाज हीत में शुद्ध अंतः करण से समाज के सशक्तीकरण की अपील करते है, हमें पुर्ण विश्वास है की अखिल भारतीय राठौर युवा अधिवेशनों के माध्यम से हम धीरे धीरे युवाओं को संघठीत कर आगे बढ़ाने में सफल होगें ।

राठौर युवा संघर्ष मंच भारत के उद्देश्य

01- राठौर समाज की राष्ट्रीय पहचान निर्माण के लिए संघर्ष का संकल्प ।

02 - राठौर समाज की राजनैतिक भागीदारी के लिए संघर्ष का संकल्प 

03 - राठौर समाज में युवाओं की भागीदारी से संघठन निर्माण का संकल्प 

04- राठौर समाज को शिक्षा एवं प्रसाशनिक क्षेत्र में संघर्ष के माध्यम से स्थान दिलाने का संकल्प

05 - राठौर समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को सामाजिक संघठन की संरचना के माध्यम पोषित करने के संकल्प के साथ-साथ भविष्य के लिए मजबूत राजनैतिक भागीदारी की योजनाओं के लिए अखिल भारतीय राठौर युवा अधिवेशनों की सृखंला का आयोजन किया जा रहा है।

कार्यक्रम स्थल :

अशौका गार्डन हसनपुर चौक नानक डेरी रोड, होडल

समय: सुबह 11:00 बजे से 04:00 बजे तक

निवेदक : ==

जितेन्द्र, किशन सिंह राठौर प्रदेशाध्यक्ष राठौर युवा संघर्ष मंच भारत राठौर डीजे होडल हरियाणा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Bottom Post Ad

Hollywood Movies