Type Here to Get Search Results !

हरियाणा

घर में घुसकर लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी से किया हमला; 2 महिला सहित 4 पर FIR

              //मृतक ठाकुरलाल का फाइल फोटो//

हरियाणा के पलवल स्थित भिड़ूकी गांव में रात एक बजे घर में घुसकर एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। बचाने आई उसकी पत्नी को भी चोटें मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने मृतक युवक की मां की शिकायत पर मां-बेटों सहित चार के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं, पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

हसनपुर थाना के जांच अधिकारी ASI अनिल के अनुसार, भिड़ूकी गांव निवासी ओमबती ने दी शिकायत में कहा है कि वह परिवार सहित रात में अपने घर में सोई हुई थी। रात्रि करीब एक बजे गांव के ही जयबीर की पत्नी किशनबती, पुत्र राकेश व लोकेश और राकेश की पत्नी हाथों में लाठी-डंडा व कुल्हाड़ी लेकर दरवाजा तोड़कर घर में घुस आए।

बहू की रोने की आवाज सुनकर कमरे में पहुंची सास
आरोपियों ने आते ही घर में सो रहे उसके बेटे ठाकुरलाल पर हमला कर उसके सिर में कुल्हाड़ी मार दी। अपने पति को बचाने के लिए बीच में आई ठाकुरलाल की पत्नी काजल के साथ भी आरोपियों ने मारपीट कर अभद्र व्यवहार किया। काजल की रोने की आवाज जब उसे सुनाई दी तो वह दूसरे कमरे से नींद से जागकर आई। देखा कि ठाकुरलाल गंभीर रूप से घायल जमीन में पड़ा हुआ था।

ठाकुरलाल को मरा हुआ समझकर आरोपी वहां से भाग गए। पीड़िता ने तुरंत 112 नंबर पर पुलिस को कॉल कर दी। जिसके तुरंत बाद मौके पर पुलिस की गाड़ी पहुंच गई। पुलिस ने तुरंत एम्बुलेंस को बुलाया और घायल ठाकुरलाल को होडल सरकारी अस्पताल पहुंचा दिया, जहां से पलवल सरकारी अस्पताल व पलवल से दिल्ली सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

पुलिस ने शुरू की आरोपियों की तलाश
दिल्ली सफदरजंग अस्पताल में उपचार के दौरान ठाकुरलाल ने दम तोड़ दिया। आरोपियों ने धमकी दी है कि पुलिस में शिकायत की तो मुझे और मेरे परिवार को जान से मार देंगे। पुलिस ने पीड़िता ओमबती की शिकायत पर सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Bottom Post Ad

Hollywood Movies