प्रति
माननीय अरुण साव जी
प्रदेश अध्यक्ष
भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़
माननीय बी डी शर्मा जी प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश
विषय:- राठौर समाज की अवहेलना
महोदय जी,
भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश/ छत्तीसगढ़ प्रांत के द्वारा विधानसभा चुनाव 2023 के प्रत्याशियों की सूची जारी की गई उसमें राठौर समाज से एक भी व्यक्ति का नाम न होने से समाज दु:खी है तथा 80 प्रतिशत राठौर समाज भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़े हुए हैं ऐसे में एक भी टिकट न देना समाज को लगता है कि भारतीय जनता पार्टी ने उनका तिरस्कार कर दिया गया हैं राठौर समाज छत्तीसगढ़ में मतदाताओं की संख्या लगभग 08 लाख के करीब है तथा नौ जिलों में ज्यादातर लोग निवास करते हैं,मध्यप्रदेश में राठौर समाज की संख्या लगभग 20 लाख है, भारतीय जनता पार्टी में कर्मठ व संघर्षील कार्यकर्ता हमारे समाज से है उसके बाद भी भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ प्रांत के द्वारा हमारे समाज के लोगों को टिकट नहीं दिय गया इससे समाज व्यथित है समाज ने भाजपा के प्रांतीय व केंद्रीय नेतृत्व से दो टिकट की मांग की गई थी जिसमें छत्तीसगढ़ की कटघोरा विधानसभा से श्रीमती माधुरी राठौर और विधानसभा कोटा से श्री बृजलाल सिंह राठौऱ,मध्यप्रदेश की विधानसभा मानधाता से संतोष राठौर,विधानसभा इछावर से श्रीपाल राठौर, को प्रत्याशी के लिए समाज ने सहयोग किया था लेकिन समाज को निराश होना पड़ा है पार्टी नेतृत्व से एक बार पुनःविचार करें और समाज को सहयोग व सम्मान प्रदान करें
दिलीप सिंह राठौर राष्ट्रीय अध्यक्ष राठौर युवा संघर्ष मंच भारत
Thanks You for visit www.hodalnews.com