Hodal News, होडल न्यूज़ Latest News in Hodal (Local Videos) | Hodal की ताज़ा ख़बरें
⏳ ताज़ा खबरें लोड हो रही हैं...

कतर में 8 भारतीयों को मिली मौत की सजा, भारत सरकार बोली- हम बेहद स्तब्ध, तलाश रहे कानूनी विकल्प


कतर में 8 भारतीों को मौत की सजा सुनाए जाने के फैसले पर भारत सरकार का बयान आ गया है. कतर में 8 भारतीयों को मौत की सजा सुनाए जाने वाले फैसले पर विदेश मंत्रालय ने कहा कि इससे हम सदमे में हैं और हम विस्तृत फैसले का इंतजार कर रहे हैं. विदेश मंत्रालय ने कहा कि हमारे पास प्रारंभिक जानकारी है कि कतर की अदालत ने आज अल दहरा कंपनी के 8 भारतीय कर्मचारियों से जुड़े मामले में फैसला सुनाया है.

नई दिल्ली: कतर में 8 भारतीयों को मौत की सजा सुनाई गई है. कतर में कोर्ट के फैसले पर भारत सरकार का बयान आ गया है. कतर में 8 भारतीयों को मौत की सजा सुनाए जाने वाले फैसले पर विदेश मंत्रालय ने कहा कि इससे हम बेहद स्तब्ध हैं और हम विस्तृत फैसले का इंतजार कर रहे हैं और सभी कानूनी विकल्पों की तलाश कर रहे हैं.

विदेश मंत्रालय ने कहा कि हमारे पास प्रारंभिक जानकारी है कि कतर की अदालत ने आज अल दहरा कंपनी के 8 भारतीय कर्मचारियों से जुड़े मामले में फैसला सुनाया है. कोर्ट ने इन सभी को मौत की सजा सुनाई है. बता दें कि ये आठों भारतीय पिछले साल अक्टूबर से ही कतर में हिरासत में हैं.