Type Here to Get Search Results !

हरियाणा

मुख्यमंत्री उड़न दस्ता द्वारा जिला पलवल व फरीदाबाद में मिलावटी मिठाईयों की सूचना पर खाद्य सैम्पल भरवाए गए


मुख्यमंत्री उड़न दस्ता द्वारा जिला पलवल व फरीदाबाद में मिलावटी मिठाईयों की सूचना पर खाद्य सैम्पल भरवाए गए

फरीदाबाद.30 अक्टूबर।
जितेन्द्र कुमार.

मुख्यमंत्री उडन दस्ता फरीदाबाद को गुप्त सुचना प्राप्त हुई कि जिला पलवल व फरीदाबाद में त्यौहारों के सीजन को देखते हुये काफी लोग मिलावटी मिठाईयां तैयार करते है। यदि खाद्य सैम्पल भरवाए जाए तो सच्चाई सामने आ सकती है। इस सूचना के संबंध में श्री मनीष सहगल डी.एस.पी. मुख्यमंत्री उडन दस्ता फरीदाबाद के नेतृत्व में जिला पलवल व फरीदाबाद में 2 स्थानों पर खाद्य सैम्पल भरवाये गये।
कार्यवाही प्रथम इस सूचना के आधार पर शिव कुमार सहायक उप निरीक्षक मुख्यमंत्री उड़न दस्ता फरीदाबाद द्वारा डॉ विरेन्द्र खाद्य सुरक्षा अधिकारी पलवल व स्थानीय पुलिस के साथ जिला पलवल में दयानन्द स्कूल के पीछे दुकड़िया मौह्ल्ले मे रसगुल्ले बनाने के कारखाने का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मौका पर गिर्राज पुत्र जिलेदार निवासी जिला भिंड मध्य प्रदेश हाजिर मिला। जिसने पूछताछ पर बतलाया कि उसने मुकेश निवासी दुकडिया मौहल्ला से किराये पर जगह ली हुई जहॉ पर रसगुल्ले बनाने का कारखाना चलाया जा रहा है। संयुक्त टीम द्वारा गिर्राज उपरोक्त से लाईसेन्स पेश करने बारे जो मौका पर तो कोई लाईसेंस पेश नही कर सका। जिसने बतलाया कि उसके द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया हुआ है व चैक करने पर आवदेन करना पाया गया। जिस स्थान पर यह कारखाना चल रहा था वहॉ साफ सफाई ठीक नही थी, वहीं पर गोबर के उपले भी पडे हुये थे, पानी की व्यवस्था भी ठीक नही थी। मौका पर 200 किलोग्राम छोटे व 200 किलोग्राम बडे रसगुल्ले रखे हुये मिले। जिनमें से खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा 2 अलग-अलग सैम्पल लिये गये है। 
दूसरी कार्यवाही एक अन्य गुप्त सूचना मिली कि जिला फरीदाबाद में रमेश पनीर भंडार एन.आई.टी. 2 फरीदाबाद द्वारा अपनी दुकान/गोदाम में मिलावटी पनीर व खोवा बेचा जाता है, जिससे आम नागरिकों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।

इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक सतबीर सिंह.महेंद्र सिंह सहायक उप निरीक्षक, ईएसआई सतीश कुमार व प्रभुदयाल मुख्यमंत्री उड़नदस्ता फरीदाबाद द्वारा डॉ.सचिन शर्मा खाद्य सुरक्षा अधिकारी, फरीदाबाद के साथ रमेश पनीर भंडार एन.आई.टी. 2 फरीदाबाद की दुकान/ गोदाम का निरीक्षण किया गया। वहां पर मौजूद मलिक रमेश लाल पुत्र हाजिर मिला। मौका पर दुकान में पनीर 1000 किलोग्राम व खोवा 200 किलोग्राम तैयार शुदा मिला, जिसमें डॉ सचिन शर्मा खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा पनीर व खोया में से एक-एक सैंपल लिए गए है। जिन्हें परीक्षण हेतु प्रयोगशाला में भिजवाया जाएगा रिपोर्ट सेवा में पेश है। परीक्षण आने उपरंात नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Bottom Post Ad

Hollywood Movies