कामधेनु हाईड्रोपोनिक्स फॉडर प्लांट के उद्घाटन/मासिक हवन में ऊर्जा एवं जेल मंत्री सहित अन्य गण्यमान्य कल रविवार करेंगे शिरकत
नूंह/तावडू.28 अक्टूबर।
जितेन्द्र कुमार.
कामधेनु आरोग्य संस्थान प्रबन्धन समिति तावडू उप मंडल के अंतर्गत ग्राम गांव बिस्सर , नौरंगपुर-हसनपुर रोड,नज़दीक आईटीसी ग्रांड भारत होटल , तहसील तावडू, एनसीआर-हरियाणा में 29 अक्टूबर 2023 रविवार को प्रातः 10:00 बजे कामधेनु हाईड्रोपोनिक्स फॉडर प्लांट के उद्घाटन एवं मासिक हवन का आयोजन कामधेनु संस्थान के संस्थापक एवं पूर्व डीजी/आईएएस डॉक्टर एसपी गुप्ता के नेतृत्व में आयोजन किया जा रहा है।
आपको बता दें की संस्थान के संस्थापक डॉ एसपी गुप्ता जी के निर्देशानुसार संस्थान के मीडिया सचिव सुनील कुमार जांगड़ा ने बताया कि इस भव्य कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि माननीय रणजीत सिंह चौटाला , ऊर्जा एवं जेल मन्त्री, हरियाणा सरकार,आशीर्वचन हेतु स्वामी धर्मदेव जी महाराज, अधिष्ठाता, हरि मन्दिर आश्रम, पटौदी व पूजनीय स्वामी योग भूषण जी, संस्थापक, धर्म योग फाउंडेशन अध्यक्ष विपुल गोयल ,पूर्व कैबिनेट मन्त्री हरियाणा सरकार,गरिमामयी उपस्थिति राजेश नागर विधायक तिगाँव, फरीदाबाद के अलावा अन्य विशिष्ट अतिथि एवं हरियाणा राज्य और देश के अनेक महानुभाव शामिल रहेंगे।
अगली कड़ी में कामधेनु संस्थान के मीडिया सचिव सुनील कुमार जांगड़ा ने बताया कि कार्यक्रम की रूप रेखा के अनुसार मासिक हवन प्रातः 10:00 बजे और कामधेनु हाईड्रोपोनिक्स फॉडर प्लांट का उद्घाटन प्रातः 10:30 बजे ,कामधेनु आरोग्य वैलनेस का अवलोकन प्रातः 10ः45, स्वागत सत्र प्रातः 11:15 बजे,सम्बोधन एवं आशीर्वचन प्रातः 11.30 बजे तथा प्रसाद दोपहर 1:00 बजे होना निश्चित हुआ है।
Thanks You for visit www.hodalnews.com