//मृतक जितेंद्र का फाइल फोटो//
हरियाणा के पलवल में मिंडकौला-हथीन मार्ग पर घर्रोट गांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक हथीन की तरफ से आ रहा था। पुलिस ने मृतक के चाचा की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं, पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया।
हथीन थाना प्रभारी मुकेश कुमार के अनुसार, पुठली गांव निवासी बीरपाल ने दी शिकायत में कहा है कि वह और उसका भतीजा जितेंद्र अलग-अलग बाइकों पर अपने गांव से हथीन बाजार जा रहे थे। भतीजा जितेंद्र उससे कुछ पीछे था और वह आगे। इसी दौरान घर्रोट गांव के पास भतीजे की बाइक में हथीन की तरफ से तेज गति से आती एक गाड़ी ने टक्कर मार दी।
हथीन अस्पताल से पलवल किया रेफर
टक्कर लगने का शोर सुनकर उसने बाइक रोकी और पीछे मुड़कर मौके पर जाकर देखा तो भतीजा जितेंद्र गंभीर रूप से घायल अवस्था में सड़क पर पड़ा था। पीड़ित ने तुरंत सवारी का इंतजाम कर भतीजे को उपचार के लिए हथीन अस्पताल पहुंचा दिया, जहां से उसकी हालत नाजुक देखते हुए पलवल के लिए रेफर कर दिया।
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
पलवल जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने जितेंद्र को मृत घोषित कर दिया। हथीन थाना के जांच अधिकारी नेपाल सिंह ने बताया कि सोमवार को मृतक के चाचा बीरपाल की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
Thanks You for visit www.hodalnews.com