मोदी राठौर युवा सेना के राष्ट्रीय महामंत्री मुन्नालाल राठौर को समाज के लोगों ने किया सम्मानित
फरीदाबाद.26 अक्टूबर।
फरीदाबाद सेक्टर -8 दिल्ली एनसीआर आगमन पर हरियाणा के जिला पलवल में उपमंडल होडल निवासी- महा मंत्री किसन सिंह राठौर, प्रदेश प्रभारी नीरज राठौर, पलवल जिला अध्यक्ष सुभाष राठौर और प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र राठौर ने संत कवि सूरदास की जन्म भूमि सीही सेक्टर.- 8 सूरदास पार्क में यूपी के वीर भूमि महोबा जिला निवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री सुमेरा सिंह राठौड़ जी के पोते समाजसेवी (पत्रकार) मुन्नालाल राठौर ग्रामीण सेवा फाउंडेशन युवा प्रदेश अध्यक्ष (उ.प्र.)व मोदी राठौड़ युवा सेना के राष्ट्रीय महामंत्री को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित करते हुए शिष्टाचार भेंट की , और समाज की उन्नति हेतु विचार कर कई मुद्दों पर चर्चाएं की गई , संगठन की नीतियों से अवगत कराते हुए समाजसेवी मुन्नालाल राठौर ने महापुरुषों के मार्गदर्शन पर चलकर समाज एवं राष्ट्र के हित में समर्पित होकर देश
हित में कार्य करने के लिए समाज के लोगों से आह्वान किया।
Thanks You for visit www.hodalnews.com