पलवल में ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर घायल
पलवल में ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर:एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर घायल; अपने घर मथुरा जा रहे थे दोनों। पलवल में नेशनल हाईवे उन्नीस पर ट्रक ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा घायल हो गया। पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। हरियाणा के पलवल में नेशनल हाईवे-उन्नीस पर ट्रक की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि, बाइक पर सवार दूसरा व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने घायल की शिकायत पर ट्रक के अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। मुंडकटी थाना प्रभारी धर्मेंद्र के अनुसार, जिला मथुरा (यूपी) के गढ़ी भीमा निवासी बलजीत ने दी शिकायत में कहा कि वह और उसके चाचा का लड़का जगत बाइक पर सवार होकर पलवल से अपने गांव शेरगढ़ जा रहे थे। लेकिन जब उनकी बाइक नेशनल हाईवे- उन्नीस पर श्रीराम कॉलेज के पास पहुंची तभी पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। ट्रक लेकर होडल की तरफ भाग गया चालक ट्रक की टक्कर लगते ही वह बाइक पर पीछे बैठा हुआ था तो उछल कर दूर जा गिरा, जबकि बाइक चला रहा उसके चाचा का लड़का जगत सड़क पर गिर गया और ट्रक के नीचे आ गया। जिससे जगत की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक चालक ने कुछ दूरी पर जाकर ट्रक को रोका, लेकिन फिर ट्रक को लेकर होडल की तरफ फरार हो गया। घायल ने देखा ट्रक का नंबर पीड़ित ने इस दौरान ट्रक का नंबर देख लिया और फिर अपने भतीजे को लेकर अस्पताल पहुंचा। अस्पताल में चिकित्सकों ने उसके भतीजे जगत को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर मुंडकटी थाना पुलिस अस्पताल पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया। पुलिस ने घायल बलजीत की शिकायत पर ट्रक के अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। #universe #antriksh #space
वार्तालाप में शामिल हों