यमुनानगर.29 अक्टूबर।
जितेंद्र कुमार.
26 अक्टूबर को सिटी पैलेस, यमुनानगर में पूजा बहल व कशिश जिसकी ऑर्गेनाइजर पूजा बहल द्वारा मकेओवर् मेकअप आर्टिस्ट के सौजन्य से कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर गेस्ट ऑफ ऑनर डॉक्टर निर्मल सिंह वीआईपी गेस्ट अमित मांकेत, गौरव भंडारी,गेस्ट ऑनर और साथी मौजूद रही दिया मेकर की मेकओवर अनीता भारद्वाज, इंटरनेशनल मेकअप आर्टिस्ट सबसे पहले नंबर पर रही,हेमलता चौधरी मेकअप आर्टिस्ट हरिद्वार ,, मौजूद रही मेकअप आर्टिस्ट , सेकंड नंबर पर थी पायल प्रसाद रुड़की , मेकअप आर्टिस्ट, , तीसरे। नंबर पर थी मेकअप आर्टिस्ट जय श्री शाह, राय बरली उत्तर प्रदेश से ,पिकी मैथी मध्य प्रदेश भोपाल, मेकअप आर्टिस्ट मॉडल महक, सेलिब्रिटी मौजूद रहे रोनित, प्रोग्राम को होस्ट कर रहे थे केशव आनंद के द्वारा यह प्रोग्राम को आगे बढ़ाया गया , गेस्ट ऑफ ऑनर नीतू रमाबाई आनंद शामिल रहे, 30 से 40 बच्चे भी शामिल थे, गेस्ट ऑफ ऑनर महन्त चांदनी, कोमल ओबराय गेस्ट ऑफ ऑनर व योगेश्वर अरोड़ा देव रंजन और रजनीश कुमार गेस्ट.महेंद्र राणा , कृष्ण कुमार,नरेंद्र बक्शी, सत्यम नागपाल, जुनियर जसपाल भट्टी गुरमीत चावला, डोली लांबा व किरण बजाज फरीदाबाद, संजीव चौहान, नितिन सिंगला,संजीव ओबेरॉय,लवलीन ,खुशी छाबड़ा अंबाला,,, वरुण अरोड़ा ,गेस्ट ऑफ ऑनर मॉडलिंग भी शामिल रही। इस अवसर पर रेखा अग्रवाल ने बहुत से सम्मानित सदस्यों को आमंत्रित किया।
आपको बता दें कि बाहर से आने वाले सदस्यों में फरीदाबाद निवासी किरण बजाज जो क्लासेज की फाऊंडर व डायरेक्टर हैं और वे पाई एसोसियेशन इंडिया में डायरेक्टर पद पर कार्यरत है इसके अलावा सर्वजागरूक संगठन मैं भी डिस्ट्रिक प्रेसिडेंट के पद और राष्ट्रीय पंजाबी महासभा में भी वाइस डिस्ट्रक् प्रेसिडेन्ट के पद पर रहकर सेवा दे रही हैं और वरिष्ठ समाज सेविका किरण बजाज की विशेषता यह भी है कि वह शरीरिक रूप से अक्षम बच्चों को शिक्षा देने का प्रयास करती रही है जो स्लम एरिया के निवासियों के बच्चो को शिक्षा देने का कार्य करती हैं।
इस अवसर पर समाजसेवी किरण बजाज ने बताया कि अगर दान देना है तो शिक्षा का दो जिससे पूरा परिवार जीवकोपार्जन के रास्ते पर आगे बढ़ सके।
इस अवसर पर कशिश मेकओवर के सौजन्य से उन्होनें पूजा बहल के कार्यों की भी सराहना की। उन्होंने कहा लड़की घर रहती है तो अगर वह बाहर नहीं जा सकती कम से कम वह ब्यूटीशियन का काम कर सकती है और जीविका पर्जन कर सकती है।
Thanks You for visit www.hodalnews.com