समाज रत्न' जितेंदर समाज हेतु एक मिसाल :डॉ सुषमा नाथ
फरीदाबाद.09 अक्टूबर।
सुनील कुमार जांगड़ा.
उन्नत भारत संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुषमा नाथ एवं वरिष्ठ पत्रकार गीरीश चंद्र शर्मा ने समाजसेवी युवा पत्रकार जितेंदर कुमार होडल क्षेत्र निवासी को समाज रत्न सम्मान से नवाज़ा। राष्ट्रीय स्तर के समाजसेवा संगठन माता मानतारी देवी चैरिटेबल संस्थान द्वारा हर वर्ष किये जाने वाले उन्नत भारत सेवाश्री सम्मान समारोह में 25 वुभुतियों को सम्मानित किया जाता है, जिनमे से एक युवा पत्रकार जितेंदर कुमार भी हैं। जितेंदर कई छोटे-बड़े समाचार समूहों से जुड़कर समाज में जनचेतना का प्रसार करने हेतु काम करते हैं। इतनी कम आयु में इस कार्य का बीड़ा उठा कर समाजसेवा करने हेतु उन्हें उन्नत भारत सेवाश्री समाज रत्न सम्मान हेतु चयनित संस्था के युवा अध्यक्ष अखिल नाथ द्वारा किया गया था। फरीदाबाद में गणमान्य अतिथिगणों के बीच समाज रत्न जितेंदर को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुषमा नाथ ने कहा कि समाज में जनचेतना का प्रयास करने का कार्यभार केवल एक ज़िम्मेदारी नहीं, बल्कि एक कर्त्तव्य भी है जिसका निर्वहन करना उतना ही मुश्किल है जितना आज स्वच्छ हवा में सांस लेना है। इस पथ पर आपको दुंनिया की कुरीतियों और कुछ वाक्यों में दुनिया से भी दूर होना पड़ता है। जिस पथ को युवा अवस्था में ही जितेंदर ने अपनाया है उस पथ पर चलना अपने आप में उन्हें मिसाल बना देगा।
वरिष्ठ पत्रकार एवं 'पत्रकारिता रत्न' गिरीश चंद्र शर्मा ने कहा की इस तरह के सम्मान न केवल पुरूस्कार स्वरुप है बल्कि एक प्रोत्साहन और प्रेरणा स्त्रोत भी हैं। जिससे न केवल पुरुस्कार विजेताओं बल्कि उनके जाननेवाले, चाहने वाले भी गौरवान्वित होते हैं। इससे समाज में सन्देश जाता है, जिससे लोग स्वयं भी अच्छे काम करने हेतु प्रयासरत होते हैं।
मालूम हो की संस्था इस कार्यक्रम में देश भर से हर क्षेत्र की विभूतियों को सम्मानित करने हेतु दिल्ली के कंस्टीटूशन क्लब में एक वार्षिक समारोह करती है। जिसमे नामांकन से लेकर अवार्ड समारोह तक साड़ी प्रक्रिया निशुल्क संपन्न की जाती है। जिसके लिए पुरूस्कार विजेताओं से कुछ भी वित्तीय शुल्क नहीं लिया जाता। चयन प्रक्रिया बेहद विशुद्ध एवं सख्त नियमों का पालन किया जाता है, जिसे निश्चित समय सीमा के भीतर संपन्न किया जाता है।
फरीदाबाद में समाज रत्न जितेंदर को सम्मानित करने हेतु संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुषमा नाथ, युवा अध्यक्ष अखिल नाथ एवं लीगल विंग प्रभारी अधिवक्ता सुचेता स्वयं दिल्ली से पहुंचे। उनके साथ संस्था के फरीदाबाद प्रभारी पत्रकार सुनील कुमार जांगड़ा एवं कई गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।
Thanks You for visit www.hodalnews.com