हरियाणा यादव महासभा में समाज सेवी अशोक यादव प्रधान प्रदेश महासचिव हुए नियुक्त
कार्यकारी अध्यक्ष रमेश राव पायलट ने अशोक यादव प्रधान को किया मनोनित
गुरुग्राम.09 अक्टूबर।
जितेंदे कुमार.
हरियाणा यादव महासभा के
कार्यकारी अध्यक्ष रमेश राव पायलट ने वरिष्ठ समाजसेवी अशोक यादव प्रधान को महासभा में हरियाणा प्रदेश महासचिव नियुक्त किया है।
कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि
हरियाणा यादव महासभा के अध्यक्ष की सहमति से आपको नियुक्त करते हुए खुशी हो रही है और कहा कि अशोक यादव प्रधान निवासी ग्राम-सिकंदरपुर (गुड़गांव) को नियुक्त किया गया। महासभा को आशा है कि आप इस नियुक्ति को खुशी-पूर्वक स्वीकार करेंगे और हमारी समुदाय के हित में जिम्मेदारी सांझा करेंगे।
अपनी नियुक्ति पर समाजसेवी अशोक यादव प्रधान ने महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष एवं अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारीगणों का आभार व्यक्त किया और कहा कि समाज के हित में जमीन स्तर पर एकता के साथ तालमेल बनाकर समाज को मजबूत करने का काम करेंगे और कहा कि विश्वास के साथ जो दायित्व मुझे सौंपा गया है उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभाएंगे।
Thanks You for visit www.hodalnews.com