Type Here to Get Search Results !

हरियाणा

हरियाणा के ऊर्जा एवं जेल मन्त्री रणजीत सिंह चौटाला ने कामधेनु हाईड्रोपानिक्स फॉडर प्लांट का किया उद्घाटन

हरियाणा के ऊर्जा एवं जेल मन्त्री रणजीत सिंह चौटाला ने कामधेनु हाईड्रोपानिक्स फॉडर प्लांट का किया उद्घाटन

कामधेनु आरोग्य वैलनेस संस्थान एवं गाँव बिस्सर को शीघ्र ही 24 घंटे बिजली सप्लाई का दिया आश्वासन

नूँह तावड़ू.29 अक्टूबर।
जितेन्द्र कुमार.

तावडू उपमंडल के गाँव बिस्सर अकबरपुर स्थित कामधेनु आरोग्य संस्थान में दिनांक 29 अक्टूबर 2023 को मासिक हवन के साथ-साथ कामधेनु हाईड्रोपानिक्स फॉडर प्लांट का उद्घाटन किया गया । इस अवसर पर संस्थान में आशीर्वचन स्वामी धर्मदेव जी महाराज, अधिष्ठाता, हरि मंदिर आश्रम, पटौदी, पूजनीय स्वामी योगभूषण जी, संस्थापक, धर्म योग फाउंडेशन, मुख्य अतिथि माननीय ऊर्जा एवं जेल मन्त्री रणजीत सिंह चौटाला , हरियाणा सरकार, विशिष्ट अतिथि राकेश शर्मा,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य,भाजपा, दीपक आनंद, सीएमडी, कफ अप्लायंसेज प्राइवेट लिमिटिड., सेठ मंगल अग्रवाल, प्रसिद्ध समाजसेवी, धारूहेडा एवं हरियाणा राज्य और देश के अनेक महानुभाव उपस्थित रहे ।
सर्वप्रथम आदर्श गर्ग ने हवन का शुभारम्भ किया ।
तत्पश्चात् मुख्य अतिथि सहित सभी गणमान्यों ने कामधेनु हाईड्रोपानिक्स फॉडर प्लांट का उद्घाटन किया तथा गोधाम और कामधेनु आरोग्य वैलनेस संस्थान (के.ए.डब्ल्यू.एस) का अवलोकन किया तथा गौ माता को सवामणि अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया ।
स्वागत कार्यक्रम में संस्थान के महामंत्री प्रियंक गुप्ता ने कार्यक्रम का प्रारंभ करते हुए स्वागत कार्यक्रम में स्वामी धर्मदेव जी का स्वागत अध्यक्षा शशि गुप्ता तथा प्रमोद गर्ग नरवाना ने, पूजनीय स्वामी योगभूषण जी का स्वागत दीपक जैन तथा सुनील जिंदल ने, राकेश शर्मा का स्वागत वरिष्ठ उपाध्यक्षा ऊषा गर्ग, नरेश गुप्ता तथा रुचिर गुप्ता ने, दीपक आनंद तथा सेठ मंगल अग्रवाल का स्वागत महावीर वोहरा तथा आचार्य मनीष शर्मा ने पुष्प माला, कामधेनु स्मृति चिन्ह एवं संस्थान मे पंचगव्यो से निर्मित उत्पादों का गिफ्ट पैक भेंट करके किया । 
रणजीत सिंह चौटाला का प्रथम बार बिस्सर गाँव तथा गोधाम में आने पर ग्राम सरपंच राजबीर शर्मा तथा मुकेश शर्मा सरपंच कलवाड़ी ने सभी ग्रामवासियों के साथ मिलकर पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया । वार्ड न. 25 के पार्षद तौफीक
संस्थान के संस्थापक डॉ एस. पी. गुप्ता ने सभी अतिथियों का परिचय देते हुए गोधाम के कार्यक्रम में आने पर अभिनन्दन किया । कामधेनु गोधाम की 10 वर्ष की यात्रा गोवंश को कटने से बचाने एवं संरक्षण देने से लेकर कामधेनु आरोग्य वैलनेस संस्थान(के.ए.डब्ल्यू.एस) तक के इतिहास की संक्षिप्त जानकारी दी तथा प्रत्येक मनुष्य को स्वास्थ्य लाभ हेतु परिवार सहित संस्थान में आने का अनुरोध किया ।
बिस्सर गाँव के सरपंच राजबीर शर्मा ने अपने एवं समस्त ग्रामवासियों की ओर से मन्त्री जी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि यह हमारे लिए बड़ा हर्ष का विषय है कि प्रथम बार आप इस गाँव में पधारे हैं । 
 उन्होंने आगे कहा कि ग्राम पंचायत बिस्सर व समस्त ग्रामवासियों की ओर से आपको अवगत कराना चाहते हैं कि जब से यहाँ कामधेनु गोधाम की स्थापना हुई है तब से ही यह गाँव प्रगति के पथ पर अग्रसर है । गोधाम के संस्थापक एस.पी.गुप्ता (पूर्व आई.ए.एस) एवं उनकी धर्मपत्नी शशि गुप्ता ने इस गाँव में ज़मीन खरीदकर अपना तन-मन-धन सर्वस्व गौ माता एवं इस ग्राम के विकास में लगा दिया है । 
 पहले इस गाँव में सड़क की हालत बहुत जर्जर हालत में थी और गोधाम में आगमन पर उस समय के मन्त्री राव नरबीर ने इस सड़क को चौड़ा करवाया तथा इसकी हालत में भी काफी सुधार करवाए । इसके उपरान्त जब माननीय मुख्यमन्त्री मनोहर लाल जी तथा केन्द्रीय मन्त्री राव इन्द्रजीत जी वर्ष 2016 में कामधेनु आरोग्य संस्थान के शिलान्यास हेतु गोधाम में आए तब उन्होंने हमारी माँग पर इस गाँव की प्रगति में चार चाँद लगा दिए । उन्होंने हमारी सभी माँगों जैसे तावड़ू को उपमण्डल बनाना,यहाँ के स्कूल को उच्च माध्यमिक बनाना,कॉलेज का निर्माण करना आदि को 6 माह में पूर्ण करने का आश्वासन दिया और लगभग सभी माँगों को लागू कर दिया गया ।
ऊर्जा एवं जेल मन्त्री रणजीत सिंह चौटाला कामधेनु आरोग्य संस्थान के चेयरमैन एसपी गुप्ता की जमकर तारीफ की और कहा कि गौ सेवा ही असली सेवा है । इस क्षेत्र में एसपी गुप्ता बहुत ही सराहनीय काम कर रहे हैं । एसपी गुप्ता हमेशा से सामाजिक कार्य में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं । उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीनों में बिजली का लाइन लॉस 2 प्रतिशत कम हुआ है तथा मौजूदा समय में बिजली विभाग लगभग 1500 करोड़ के लाभ में है । हरियाणा सरकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश की गौशालाओं के लिए 2 रुपए प्रति यूनिट की दर से बिजली उपलब्ध करवा रही है । प्रदेश की जनता को निर्बाध व सस्ती बिजली उपलब्ध करवाना ही प्रदेश सरकार का लक्ष्य है । ग्रामवासियों की 24 घंटे बिजली आपूर्ति की माँग पर उन्होंने आश्वासन दिया कि उन्हें तरुधन फीडर अथवा अन्य संभव फीडर से जोड़कर 24 घंटे बिजली दी जाएगी ।
स्वामी योगभूषण जी ने संस्थापक एस.पी.गुप्ता तथा अध्यक्षा शशि गुप्ता की प्रशंसा करते हुए कहा कि गौशाला अनेक हैं परंतु कामधेनु गाय पूरे क्षेत्र में केवल यहीं है । हमारे शास्त्रों में कामधेनु के प्रसंग में यह ज्ञात होता है कि जब हम कामधेनु के कान में कोई इच्छा करते हैं तो वह पूरे वात्सल्य भाव से उसे सुनती है तथा उसे अपनी सम्पूर्ण शक्ति से पूर्ण करने का प्रयत्न करती है ।
स्वामी धर्मदेव जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि सर्वप्रथम तो आज के युग में कामधेनु तथा कल्पवृक्ष एक साथ मिलना कठिन है । यदि ऐसा संयोग हो जाए तो वह स्थान स्वर्ग तुल्य होता है । ऐसा ही स्थान गो कृपा से यह कामधेनु गोधाम बना है जहाँ इन दोनो का संयोग है । ऐसा संयोग कि भगवत्कृपा से 5 कामधेनु तथा 2 कल्पवृक्ष जहाँ उपस्थित हैं । ये दोनो समुद्र मंथन से निकले 14 रत्नों में से 2 प्रमुख रत्न हैं । वेदव्यास का कथन है कि जीवन कितना दीर्घ जिया यह महत्वपूर्ण नहीं है, अपितु जीवन को कैसे जिया यह महत्वपूर्ण है ।मैं इस अवसर पर एस पी गुप्ता को धन्सवाद देना चाहता हूँ जिन्होंने ईश्वरकृपा से सबके साथ मिलकर इस पावन स्थान की स्थापना करके नूँह, गुरुग्राम तथा हरियाणा की धरा को धन्य किया है ।
अन्त में अध्यक्षा शशि गुप्ता ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं अन्य सभी महानुभावों का कामधेनु प्रांगण में पधारने पर हार्दिक धन्यवाद किया तथा मुख्य अतिथि को विशेषकर उनके सरल स्वभाव तथा गोवंश के प्रति उनकी कटिबद्धता के लिए उन्हें साधुवाद दिया।

इस अवसर पर हरियाणा पुलिस के पूर्व महानिदेशक यशपाल सिंघल, एनआईए के पूर्व डीजी योगेश मोदी, गऊशाला महसंघ हरियाणा के अध्यक्ष जगदीश मलिक एवं संयोजक कुलवीर खरब, राष्ट्रीय स्वसंसेवक संघ के जिला नूँह के जिला संचालक सुनील जिंदल तथा उनकी धर्मपत्नी राखी जिंदल, सुरेन्द्र गुप्ता पानीपत, विनोद गोयल,बिस्सर गाँव से तेजपाल, मुकेश शर्मा, नरेश तंवर, बिशन, भोला, अत्तर, छुट्टन, ईश्वर हवलदार, प्रदीप प्रजापत, सुखबीर चौहान, बलजीत जिंदल, भागवत शर्मा, सिराज, शीशपाल, अशोक यादव द्वारका व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Bottom Post Ad

Hollywood Movies